गावस्कर-होल्डिंग की आलोचना पर हार्दिक पंड्या का पलटवार, कहा, 'मैं इस लायक कि वे मेरे बारे में बात करें'

Hardik Pandya: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी आलोचना पर कहा है कि वे इस काबिल हैं कि लोग उनके बारे में बात करते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 18, 2018 5:04 PM

Open in App

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर: टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सुनील गावस्कर और माइकल होल्डिंग जैसे महान क्रिकेटरों की आलोचना पर जोरदार जवाब दिया है। एशिया कप के दौरान लगी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पंड्या ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि लोग उनके बारे में इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि वह इसके लायक हैं।

इंग्लैंड दौरे पर औसत प्रदर्शन के बाद सुनील गावस्कर ने हार्दिक पंड्या की कड़ी आलोचना की थी जबकि होल्डिंग ने भी कहा था कि पंड्या टेस्ट ऑलराउंडर नहीं हैं और उनकी तुलना कपिल देव से नहीं की जानी चाहिए।

ये पूछे जाने पर कि क्या गावस्कर और होल्डिंग के ऐसे बयान उन्हें चोट पहुंचाते हैं? पंड्या ने कहा, नहीं सर, 'मुझे चोट क्यों पहुंचेगी? उन्होंने बहुत क्रिकेट खेली है। उन्हें कहने दीजिए, ठीक है। मैंने उन्हें बहुत सुना है। मैं उसका सम्मान करता हूं। मैं इस लायक हूं कि वे मेरे बारे में बात कर रहे हैं। अगर मैं नहीं होता, तो वे मेरे बारे में कुछ नहीं कहते। मैं इसे सकारात्मक तरीके से लेता हूं।'

पहले दक्षिण अफ्रीका और फिर इंग्लैंड के दौरों पर हार्दिक पंड्या कुछेक मौकों को छोड़कर ज्यादातर समय न तो गेंदबाजी से और न ही अपनी बैटिंग से छाप छोड़ पाए।

कप्तान विराट कोहली के उनके करियर पर प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर पंड्या ने कहा, 'उनका समर्थन शानदार रहा है। उन्होंने मुझे अपना खेल सुधारने में मदद की है, जो उनके अंदर एक बेहतरीन गुण है। अभी तक, मैं उनके नेतृत्व में आगे बढ़ा हूं। मेरा करियर एमएस धोनी के नेतृत्व में शुरू  हुआ था, इसके बाद विराट कप्तान बने। मैं इन दोनों के नेतृत्व में आगे बढ़ा हूं।' 

यू पूछे जाने पर कि वह किस ऑलराउंडर जैसा बनना चाहते हैं पंड्या ने कहा, 'मुझे जैक कैलिस पंसद हैं। जितने मैच उन्होंने खेले, जिस तरह से उन्होंने वर्कलोड को मैनेज किया। वह सभी फॉर्मेट्स में खेले, फिर भी फिट थे। मेरा लक्ष्य उनके जैसा फिट होना है।'

टॅग्स :हार्दिक पंड्यासुनील गावस्कर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या