बांग्लादेश के टी20 कप्तान महमुदुल्लाह हैं 'धोनी के बड़े फैन', बताया माही से सीखना चाहते हैं कौन सी खास बात

Mahmudullah, MS Dhoni: बांग्लादेश के टी20 कप्तान महमुदुल्लाह ने खुद को एमएस धोनी का बड़ा फैन बताते हुए कहा कि वह उनसे काफी कुछ सीखना चाहते हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 24, 2020 1:05 PM

Open in App
ठळक मुद्देमेरे क्रिकेट करियर पर धोनी का काफी प्रभाव रहा है: महमुदुल्लाह मैं धोनी का बड़ा फैन हैं, जिस तरह वह खुद को निंयत्रित करते हैं: महमुदुल्लाह

बांग्लादेश की टी20 टीम के कप्तान महमुदुल्लाह ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनके बड़े फैन हैं। महमुदुल्लाह ने कहा कि वह धोनी के मैच देखकर उनसे सीखने की कोशिश करते हैं।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, 34 वर्षीय ने महमुदुल्लाह क्रिकफ्रेंजी से कहा, 'मैं धोनी का बड़ा फैन हैं, जिस तरह वह खुद को निंयत्रित करते हैं। उन्होंने भारत के लिए पांचवें-छठे नंबर पर भी बैटिंग की है और जब भी मैं खाली बैठता हूं मैं उनकी पारी देखने की कोशिश करता हूं, यहां तक कि उनके लाइव मैच भी देखता हूं। और सीखन की कोशिश करता हूं कि वह खेल में खुद को कैसे ढालते हैं।' 

टी20 फॉर्मेट में भारत पर सीरीज जीत हासिल करने वाले पहले बांग्लादेशी कप्तान महमुदुल्लाह ने कहा कि वह धोनी से खेल को नियंत्रित करना सीखना चाहते हैं। 

धोनी से खेल को नियंत्रित करना सीखता हूं: महमुदुल्लाह

महमुदुल्लाह ने कहा, 'वनडे क्रिकेट में इतने मैच खेलने के बाद 50 से ज्यादा की औसत और 90 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट होना आसान नहीं है, ये शानदार है और वह जिस तरह से अंत तक खेल को नियंत्रित करते हैं, उसी तरह मुझे भी पांचवें-छठे नंबर पर बैटिंग करनी पड़ती है, इसलिए मैं उनसे ये चीजें सीखने की कोशिश करता हूं। मेरे क्रिकेट करियर पर उनका काफी प्रभाव रहा है।'

क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन फिनिशर में शुमार रहे धोनी का वनडे में औसत 50.5 है। इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कई मौकों पर लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई है और उन्हें कभी मैच को छक्कों से खत्म करने के लिए जाना जाता था। हालांकि उनकी फिनिशंग क्षमता में 2015 के बाद से गिरावट आई है। लेकिन उन्हें अब भी भारत की तरफ से खेलने वाले सबसे बेहतरीन फिनिशर में से माना जाता है।

महमुदुल्लाह ने शाकिब अल हसन पर दो साल के बैन के बाद टी20 की कप्तानी संभाली है। उन्होंन अतीत में टेस्ट टीम की कमान भी संभाली है लेकिन चयनकर्ताओं ने बाद में पूर्ण रूप से ये जिम्मेदारी मोमिनुल हक को दे दी। महमुदुल्लाह ने इस साल की शुरुआत में टेस्ट टीम से अपनी जगह गंवा दी। 

टॅग्स :एमएस धोनीबांग्लादेश क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या