इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-12 में सोमवार (29 अप्रैल) को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला गया, जिसमें हैदराबाद ने 45 रन से जीत दर्ज की। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए।
मैच की पहली पारी में ऑरेंज आर्मी की शुरुआत शानदार रही और डेविड वॉर्नर-ऋद्धिमान साहा (28) ने पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। वॉर्नर ने 56 गेंदों में 9 बाउंड्री की मदद से 81 रन की तेजतर्रार पारी खेली। वहीं मनीष पांडे ने 36 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 सफलता हाथ लगी, जबकि अर्शदीप सिंह और मुरुगन अश्विन ने 1-1 विकेट झटका।
इसके जवाब में पंजाब की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद मयंक अग्रवाल ने लोकेश राहुल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। मयंक ने 18 गेंदों में 27 रन बनाए। हालांकि लोकेश राहुल दूसरे छोर पर टिके रहे। इस सलामी बल्लेबाज ने 56 गेंदों में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 79 रन बनाए, लेकिन पंजाब की टीम 167 रन से ज्यादा नहीं बना सकी। हैदराबाद की ओर से खलील अहमद और राशिद खान को 3-3 सफलता हाथ लगी। इनके अलावा संदीप शर्मा ने 2 शिकार किए।
टीमें:
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा।
किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, निकोलस पूरन, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मुजीब उर रहमान।