आईपीएल 2018 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी से पहले आठों टीम फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई को अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी है। दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पुराने कप्तान को रिटेन किया है। इसके लिए टीम ने 15 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इससे पहले साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजांइट्स ने धोनी को 12.5 में खरीदा था।
चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी के अलावा सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा को रिटेन किया है। टीम ने सुरेश रैना को टीम में शामिल करने के लिए 11 करोड़ रुपये खर्च किए, तो वहीं रविंद्र जडेजा को टीम में लेने के लिए टीम ने 7 करोड़ रुपये चुकाए।
धोनी को चेन्नई टीम में शामिल किए जाने के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रिटेनशन के बाद एग्रीमेंट शाइन करते दिख रहे हैं। वीडियो के वायरल होने की असली वजह धोनी नहीं, बल्कि उनकी बेटी जीवा है। वीडियो में धोनी रिटेनशन के बाद एग्रीमेंट पर साइन करते नजर आ रहे हैं और उस दौरान उनकी बेटी जीवा उनके पास खड़ी हैं और अपने पिता के पास रखे व्हाइटनर के साथ खेल रही हैं।
धोनी के वीडियो के अलावा सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा का भी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों रिटेनशन के बाद एग्रीमेंट पर साइन करते नजर आ रहे हैं।