कितना मुश्किल है टीम इंडिया में धोनी को रिप्लेस करना, ऋषभ पंत ने किया खुलासा

विंडीज दौरे से पहले ऋषभ पंत ने खुलासा किया कि भारतीय क्रिकेट टीम में एमएस धोनी को रिप्लेस करना कितना मुश्किल है।

By सुमित राय | Published: July 26, 2019 7:19 PM

Open in App
ठळक मुद्देऋषभ पंत को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के प्राइमरी विकेटकीपर चुने गए हैं।ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकेट टीम में एमएस धोनी की जगह टीम में चुना गया है। पंत ने बताया कि टीम इंडिया में एमएस धोनी को रिप्लेस करना कितना मुश्किल है।

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार खेल से अपनी अलग पहचान बना ली है और वो वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम के प्राइमरी विकेटकीपर चुने गए हैं। पंत को एमएस धोनी की जगह टीम में चुना गया है। विंडीज दौरे से पहले ऋषभ पंत ने खुलासा किया कि भारतीय क्रिकेट टीम में एमएस धोनी को रिप्लेस करना कितना मुश्किल है।

ऋषभ पंत हमेशा से एमएस धोनी को अपना गुरु मानते हैं और अब उनकी ही जगह पर पंत को टीम में चुना गया है। इस बात पर ऋषभ पंत का कहना है कि टीम इंडिया में धोनी को रिप्लेस करने के लिए उन्हें काफी कुछ सीखना पड़ेग और इसके लिए वो हमेशा अपने सीनियर्स से सीखने पर ध्यान देते हैं।

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए पंत ने कहा, मुझे पता है कि धोनी की जगह भरना बहुत मुश्किल है, लेकिन अगर मैं इसके बारे में सोचता रहूंगा तो ये दिक्कत वाली बात हो सकती है। मैं इस पर ध्यान नहीं दे रहा कि कौन क्या बोलता है।'

उन्होंने कहा, 'मैं बस अपने देश के लिए अच्छा करना चाहता हूं। मैं इस चैलेंज को बहुत सकारात्मक ढंग से ले रहा हूं। अब मुझे देखना होगा कि मैं क्या-क्या सीख सकता हूं और क्या सुधार सकता हूं।'

ऋषभ पंत ने कहा, 'जिस तरह से धोनी गेम को पढ़ते हैं, वो सबसे पहली चीज है जो आप सीखना चाहेंगे। इसके बाद वो प्रेशर के समय भी काफी शांत रहते हैं। बहुत सारी चीजें हैं जो उनसे सीखी जा सकती हैं। इसके अलावा वो ऑफ द फील्ड भी काफी मददगार हैं। मैं हमेशा अपने सीनियर्स से सीखने पर ध्यान देता हूं।'

टॅग्स :ऋषभ पंतएमएस धोनीभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या