हर्शल गिब्स ने शेयर किया आलिया भट्ट का जिफ, कहा, नहीं जानता 'ये महिला कौन हैं', आलिया ने ऐसे दिया शानदार जवाब

Herschelle Gibbs: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर ने बॉलीवुड की फेमस ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट का जिफ ट्वीट किया है, जिस पर ऐक्ट्रेस ने दी प्रतिक्रिया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 28, 2019 17:48 IST2019-08-28T17:48:13+5:302019-08-28T17:48:13+5:30

Herschelle Gibbs shares Alia Bhatt GIF, says No idea who the lady is, actress reacts with a emoji | हर्शल गिब्स ने शेयर किया आलिया भट्ट का जिफ, कहा, नहीं जानता 'ये महिला कौन हैं', आलिया ने ऐसे दिया शानदार जवाब

हर्शल गिब्स ने शेयर किया आलिया भट्ट का जिफ

आलिया भट्ट भले ही बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार हों लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स नहीं जानते कि वह कौन हैं।

गिब्स ने रविवार को एक स्टेट्स ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने  फॉलोअर्स को सुबह के लिए एक शानदार संदेश के साथ अभिवादन किया था, जिसे ट्विटर के आधिकारिक अकाउंट से लाइक किया गया था। 

हर्शल गिब्स ने शेयर किया आलिया का जिफ  

अपने ट्वीट को ट्विटर द्वारा लाइक किए जाने से खुश गिब्स ने आलिया भट्ट का एक जिफ शेयर करते हुए अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। लेकिन वह आलिया की लोकप्रियता से अनजान थे और जब एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या वह जानते हैं कि 'आलिया कौन हैं?'

तो गिब्स ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ये महिला कौन हैं?' इसके बाद तो कमेंट्स की झड़ी लग गई और आलिया के फैंस ने इस दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर को बताया कि आलिया कौन हैं। 

आलिया ने गिब्स के ट्वीट पर बनाया स्माइली

आलिया ने गिब्स के ट्वीट की प्रतिक्रिया में स्माइली का इमोजी बनाया और बाउंड्री का इशारा करते हुए अपना एक और जिफ शेयर किया। जिस पर गिब्स ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि आप एक ऐक्ट्रेस हैं, लेकिन बढ़िया जिफ।'

हर्शल गिब्स दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में एक ओवर में छह छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था, फिक्सिंग के आरोपों में गिब्स पर बैन भी लगा था।  

आलिया भट्ट इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं जिनमें आर राजामौली के निर्देशन में बनने वाली RRR में उनके साथ रामचरन तेजा और अजय देवगन होंगे। इसके अलावा वह अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन  के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा इस साल उनकी फिल्म सड़क 2 भी रिलीज होगी। 

Open in app