दूसरा एशेज टेस्ट मैचः तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन बाहर, स्टार्क, हेजलवुड आस्ट्रेलियाई टीम में

आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट मैच में लिये तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को 12 सदस्यीय टीम में नहीं चुना है। मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड दोनों टीम में शामिल हैं और उनकी वापसी हो सकती है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 13, 2019 19:59 IST

Open in App
ठळक मुद्देपैटिनसन एजबेस्टन में 251 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम का हिस्सा थे।यह उनका तीन वर्षों में पहला टेस्ट मैच था जिसमें उन्होंने दो विकेट लिये थे।

आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट मैच में लिये तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को 12 सदस्यीय टीम में नहीं चुना है। मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड दोनों टीम में शामिल हैं और उनकी वापसी हो सकती है।

पैटिनसन एजबेस्टन में 251 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम का हिस्सा थे। यह उनका तीन वर्षों में पहला टेस्ट मैच था जिसमें उन्होंने दो विकेट लिये थे।

दूसरे एशेज टेस्ट मैच के लिये आस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है :

टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, पीटर सिडल, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड। 

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीजऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या