पत्नी के आरोपों पर शमी का पलटवार, 'मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड्स हसीन जहां के पास'

Mohammed Shami: शमी ने हसीन जहां के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे कुछ भी साबित नहीं करना

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 17, 2018 13:50 IST

Open in App

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पत्नी हसीन जहां द्वारा खुद पर लगाए गए आरोपों के बाद एक हालिया इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें इस मामले में कुछ भी साबित नहीं करना है और सबकुछ उन पर आरोप लगाने वाली हसीन जहां को साबित करना है। 

शमी ने पत्नी द्वारा सोशल मीडिया में शेयर किए गए उनके लड़कियों से कथित चैट पर शमी ने कहा कि न तो वो फोन उनका था और नहीं वे चैट। शमी ने कहा कि उनके सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड्स हसीन जहां के ही पास हैं। ऐसे में वह जो चाहें वह कर सकती हैं।

नेटवर्क 18 को दिए इंटरव्यू में शमी ने कहा, 'जहां तक चैट और मैसेज का सवाल है, मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड इनके (हसीन) पास हैं, वो जो चाहे कर सकती हैं।' 

शमी ने कहा कि कोई तीसरी शख्स है जो हसीन जहां को भड़का रहा है और उनकी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद करना चाहता है। शमी ने आरोप लगाया कि ये किसी थर्ड पार्टी का प्लान है।

शमी ने इससे पहले हसीन जहां पर उनकी पहली शादी छुपाने का आरोप लगाया था। 2014 में शमी से शादी करने से पहले हसीन जहां ने सैफुद्दीन नाम शख्स से 2002 में शादी की थी, जिससे उन्हें दो बेटियां हैं। शमी ने आरोप लगाया था कि हसीन जहां ने न सिर्फ अपनी पहली शादी बात छुपाई थी बल्कि अपनी बेटियों को अपनी कजिन बताया था। 

टॅग्स :मोहम्मद शमीबीसीसीआईआईपीएल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या