हरमनप्रीत कौर का इंग्लैंड में धमाकेदार आगाज, आखिरी ओवर में छक्का जड़कर दिलाई अपनी टीम को जीत

Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने किया सुपर लीग में धमाकेदार आगाज किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 1, 2018 13:39 IST2018-08-01T13:39:26+5:302018-08-01T13:39:26+5:30

Harmanpreet Kaur hits a six in last over to seal victory for Lancashire Thunder in Kia Super League | हरमनप्रीत कौर का इंग्लैंड में धमाकेदार आगाज, आखिरी ओवर में छक्का जड़कर दिलाई अपनी टीम को जीत

हरमनप्रीत कौर ने किया सुपर लीग में खेली 21 गेंदों में 34 रन की नाबाद पारी

लंदन, 01 अगस्त: भारत की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड की किया सुपर लीग में धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है। हरमनप्रीत कौर ने इस लीग में अपना पहला मैच खेलते हुए आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपनी टीम लैंकशर थंडर को सरे स्टार्स के खिलाफ एक गेंद बाकी रहते 5 विकेट से जोरदार जीत दिलाई।  

आखिरी ओवर में छक्का जड़कर हरमनप्रीत कौर ने दिलाई जीत

जीत के लिए आखिरी ओवर में जब 11 रन की जरूरत थी तो हरमनप्रीत कौर ने पहली गेंद पर एक रन बनाया। अगली गेंद पर एक विकेट गिरा। तीसरे गेंद पर हरमनप्रीत कौर ने दो रन बनाए। अब लक्ष्य तीन गेंदों में 8 रन का हो गया। चौथी गेंद पर हरमनप्रीत ने चौका जड़ दिया। अब आखिरी दो गेंदों में जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी। 

लेकिन हरमनप्रीत ने अपनी दमदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए इस ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ते हुए लैंकशर को एक गेंद बाकी रहते ही 5 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। हरमनप्रीत कौर ने 21 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की नाबाद पारी खेली। 

देंखें: किया सुपर लीग में हरमनप्रीत कौर की तूफानी पारी


इससे पहले सरे स्टार्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाए। सरे ने 17 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद स्काइवर की पारी की बदौलत वापसी की और 5 विकेट पर 148 का स्कोर खड़ा किया। नताली स्काइवर ने 57 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 95 रन की धुआंधार पारी खेली। 

जीत के लिए मिले 149 रन के लक्ष्य के जवाब में लैंकशर के लिए निकोल बोल्टन ने 61 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 87 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 21 गेंदों में 34 रन की नाबाद पारी खेलते हुए लैंकशर को एक गेंद बाकी रहते ही 5 विकेट से जीत दिला दी।

Open in app