इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले दौरे पर गई भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी इंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर अपने पहले प्यार के बारे में खुलासा किया और बताया कि आखिर कौन है उनका पहला प्यार।
पंड्या ने ट्विटर पर अपने पहले प्यार का खुलासा करते हुए दिनेश कार्तिक की फोटो शेयर की और उन्हें अपना नंबर वन लव बताया। हालांकि पंड्या ने फोटो के साथ इस बात का खुलासा नहीं किया कि उन्होंने ऐसा क्यों लिखा है।
बता दें कि हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक अच्छे दोस्त हैं। हाल ही में कार्तिक ने पंड्या से अपनी दोस्ती का खुलासा करते हुए बताया था कि दोनों आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान साथ खेले थे और उसी समय उनकी दोस्ती हुई थी। कार्तिक ने गौरव कपूर के शो 'ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस' शो में बताया था कि पंड्या और केएल राहुल के साथ उन्होंने बहुत टाइम बिताया था।
कार्तिक ने बताया था कि शुरुआत में हमारी ज्यादा बात नहीं हुई, लेकिन एक दिन जब मैं जिम में था और पंड्या मेरे पास आया। उसने कहा सभी ने कहा कि आप खतरनाक हो, लेकिन मुझे लगता है कि आप बुरे नहीं हो। इसके बाद से हमारी दोस्ती की शुरुआत हुई।
बता दें कि दिनेश कार्तिक भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू हो रहे टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है। कार्तिक की लंबे समय बाद जून अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट टीम में वापसी हुई थी। वहीं हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के महत्वपूर्ण ऑलराउंडर हैं।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।