पंड्या, राहुल, बुमराह ने किया पीएम मोदी की 'रात 9 बजे 9 मिनट' अपील का समर्थन, कहा, 'हम साथ मिलकर जीत सकते हैं'

Hardik Pandya, KL Rahul and Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटरों हार्दिक पंड्या, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट दीया जलाने की पीएम मोदी की अपील का किया समर्थन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 05, 2020 8:24 AM

Open in App
ठळक मुद्देटीम इंडिया, आइए इस वायरस को मैदान के बाहर भगा दें: जसप्रीत बुमराह5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट, उठिए! प्रकाश जलाइए! हमें अपनी दहाड़ सुनाइए: केएल राहुल

भारत सरकार अपने नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इस वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने 25 मार्च से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है। पीएम ने हाल ही में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकता प्रदर्शित करने के लिए रविवार (5 अप्रैल) को देशवासियों से रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घर की बत्तियां बुझाकर उनकी जगह दीये, मोमबत्तियां, टॉर्च या मोबाइल के फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है।

टीम इंडिया के कई स्टार क्रिकेटरों ने पीएम मोदी की इस अपील का समर्थन करते हुए ट्विटर पर संदेश साझा किए हैं। इनमें हार्दिक पंड्या, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार क्रिकेट शामिल हैं।

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटरों ने किया पीएम मोदी की रात 9 बजे 9 मिनट अपील की समर्थन

केएल राहुल ने पीएम की अपील का समर्थन करते हुए लिखा, ' '5 अप्रैल रात 9 बजे 9 मिनट, उठिए! प्रकाश जलाइए! हमें अपनी दहाड़ सुनाइए, अरबों के दिलों की भावनाओं को प्रज्वलित कीजिए और इस वायरस को बिना किसी परेशानी हमारी पिच से बाहर निकाल फेंकिए। स्पॉटलाइट आप पर है, हम साथ में जंग जीत सकते हैं!'

वहीं स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लिखा है, 'जब हम शानदार प्रदर्शन करते हैं तो हर फैन द्वारा अपने फोन की फ्लैश लाइट जलाना और तालियों की गड़गड़ाहट और जयकारे का अहसास बेमिसाल होता है।' टीम इंडिया, आइए इस वायरस को मैदान के बाहर भगा दें! 5 अप्रैल रात 9 बजे, 9 मिनट'

वहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी पीएम की अपील का समर्थन करते हुए लिखा, हार्दिक ने पीएम की अपील को मानने की अपील करते हुए लिखा, 'आइए हमें अंधेरे में राह दिखाने वाले अग्रणी योद्धाओं के लिए  प्रकाश जलाएं! आइए एक अरब मजबूत टीम इंडिया की आत्माओं को प्रज्वलित करें। हमारे ड्रेसिंग रूप से, आपके द्वार तक लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है। हम आपके साथ हैं नरेंद्र मोदी जी।' 

कोरोना वायरस की वजह से आईपील 2020 को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है। इस घातक वायरस से देश में संक्रमितों की संख्या 3000 को पार कर गई है जबकि 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

टॅग्स :केएल राहुलजसप्रीत बुमराहहार्दिक पंड्यानरेंद्र मोदीकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या