इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले वॉशरूम में दिखा धवन और हार्दिक पंड्या का ये अंदाज, वीडियो वायरल

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20, इतने ही वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 3 जुलाई से शुरू हो रही है।

By विनीत कुमार | Updated: July 2, 2018 03:13 IST

Open in App

नई दिल्ली, 2 जुलाई: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर अपने आक्रामक तेवर से दूसरी टीमें को गेंदबाजों की खबर लेने वाले शिखर धवन और हार्दिक पंड्या का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह दोनों टीम इंडिया में अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं और अब जो वीडियो चर्चा में है, वह भी कुछ कम नहीं है। दरअसल, दोनों एक वॉशरूम में एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में दोनों एक शीशे के सामने खड़े होकर डांस करते नजर आ रहे हैं। हार्दिक पंड्या ने खुद ये वीडियो ट्वीट किया और उसमें धवन को भी टैग किया है। हार्दिक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं और जट्ट एक्शन में पकड़े गए। हमें डांस करना और गाने गाना काफी पसंद है।'  बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20, इतने ही वनडे और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 3 जुलाई (मंगलवार) से शुरू हो रही है। भारतीय टीम पहले टी20 खेलेगी। हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ भारत ने दो टी20 मैचों की सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हुए इसे 2-0 से अपने नाम किया था। आयरलैंड के खिलाफ भारत ने पहला टी20 76 रनों से और फिर दूसरा 143 रनों से जीता था।

यह भी पढ़ें- इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने कोहली को पीछे छोड़ बनाया नया टी20 रिकॉर्ड, मिली जिम्बाब्वे पर 74 रन से जीत

टॅग्स :हार्दिक पांड्याशिखर धवनभारत vs इंग्लैंडट्विटर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या