हरभजन को जवाब देते हुए उल्टा फंसी पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक, भज्जी ने लगा दी क्लास

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के ट्वीट पर वीना मलिक (Veena Malik) ने जवाब दिया, लेकिन ट्वीट में उनसे गलती हो गई। इसके बाद भारतीय क्रिकेटर ने उनकी जमकर क्लास लगा दी।

By सुमित राय | Updated: October 9, 2019 08:06 IST

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक की सोशल मीडिया पर एक बार फिर मजाक बन रहा है।हरभजन सिंह के ट्वीट पर वीना मलिक ने जवाब दिया, लेकिन ट्वीट में उनसे गलती हो गई।इसके बाद भज्जी ने वीना मलिक की जमकर क्लास लगा दी।

अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक (Veena Malik) की सोशल मीडिया पर एक बार फिर मजाक बन रहा है। दरअसल, भारतीय भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के ट्वीट पर वीना मलिक ने जवाब दिया, लेकिन ट्वीट में उनसे गलती हो गई। इसके बाद भारतीय क्रिकेटर ने वीना मलिक की जमकर क्लास लगा दी और सोशल मीडिया पर लोग खूब मजाक बना रहे हैं।

हरभजन सिंह ने UNGA में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के भाषण की ट्विटर (Twitter) पर आलोचना की थी। हरभजन ने ट्वीट किया था, 'यूएनजीए के भाषण में भारत के खिलाफ न्यूक्लियर लड़ाई के संकेत दिए गए। एक मुख्य वक्ता होने के नाते इमरान खान द्वारा 'खूनी संघर्ष', 'अंत के लिए लड़ाई' जैसे शब्दों का प्रयोग दो देशों के बीच सिर्फ नफरत को बढ़ावा देगा। एक खिलाड़ी होने के नाते मुझे उनसे शांति को बढ़ावा देने की उम्मीद थी।'

इसके बाद वीना मलिक ने जवाब देते हुए लिखा, 'प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने भाषण में शांति की बात की। उन्होंने सच्चाई और उस डर की बात की है जो बेशक कर्फ्यू हटाने के बाद होगा। दुख की बात है कि वहां खून की नदियां बहेंगी। उन्होंने साफ किया कि यह धमकी नहीं बल्कि एक डर है। क्या तुम्हें अंग्रेजी समझ नहीं आती, हरभजन सिंह।'

हालांकि वीना मलिक (Veena malik) से इस ट्वी में एक गलती हो गई और उन्होंने Surely (निश्चित रूप से) की जगह surly लिख दिया। वीना मलिक की इस गलती को हरभजन सिंह(Harbhajan Singh) ने तुरंत पकड़ लिया और वीना मलिक को करारा जवाब दिया। हरभजन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'surly क्या होता है। ओह अच्छा क्या यह Surely (निश्चित रूप से) है? लो जी देखो ये अंग्रेजी इनकी। आराम करो और अगली बार जब आप अंग्रेजी में कुछ पोस्ट करें तो एक बार पढ़ जरूर लें।'

इसके बाद सोशल मीडिया पर वीना मलिक का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। बता दें कि वीना मलिक ने साल 2010 में रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने साल 2012 में बॉलीवुड फिल्म में एक आइटम नंबर भी किया था।

टॅग्स :हरभजन सिंहवीना मलिकइमरान खानभारतीय क्रिकेट टीमपाकिस्तान

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या