टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले जाने वाली टी20 जोनल लीग में पंजाब की कप्तानी करेंगे। इस लीग में पंजाब के लिए स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह भी खेलते नजर आएंगे, जो टीम की उपकप्तानी करेंगे। हरभजन और युवराज दोनों ही लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और माना जा रहा है कि इस लीग से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। हरभजन सिंह ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट अगस्त 2015 और आखिरी वनडे अक्टूबर 2015 में खेला था।
वहीं युवराज सिंह आखिरी बार भारत के लिए जुलाई 2017 में वेस्टइंडीज दौरे पर खेले थे। लेकिन अगस्त में फिटनेस का 'यो यो' टेस्ट में फेल होने के बाद से युवी टीम इंडिया से बाहर हैं। हालांकि दिसंबर में उन्होंने 'यो यो' टेस्ट पास कर लिया, इसके बावजूद अभी तक उनका टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ है।
यशपाल शर्मा के नेतृत्व में चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। पंजाब की टीम अपना पहला मैच 9 जनवरी को खेलेगी। इसके बाद पंजाब की टीम अपने बाकी के मैच 10 जनवरी को सर्विसेज के खिलाफ, 12 जनवरी को हरियाणा के खिलाफ, 14 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ और 15 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलेगी।
इस लीग की टॉप टीमें 21 से 27 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली सुपर लीग में खेलेंगी।
टी20 जोनल लीग के लिए पंजाब की टीम इस प्रकार है:
हरभजन सिंह (कप्तान), अभिषेक गुप्ता (विकेटकीपर), युवराज सिंह (उप कप्तान), मनदीप सिंह, मनन वोहरा, गुरकीरत मान, अनमोलप्रीत सिंह, सनवीर सिंह, सिद्धार्थ कौल, मनप्रीत ग्रेवाल, संदीप शर्मा, बलतेज सिंह, विनय चौधरी, मयंक मार्कंडेय, शरद लुंबा, बरिंदर सरन।