जब अनुष्का से बात करते हुए रो पड़े विराट कोहली, वजह सभी फैंस को कर देगी भावुक

विराट कोहली के साथ एक पल ऐसा भा आया, जब वह पत्नी अनुष्का से फोन पर बात करते हुए रो पड़े थे...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: November 05, 2019 6:47 AM

Open in App
ठळक मुद्दे5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ विराट कोहली का जन्म।क्रिकेट जगत में बना चुके कई सारे रिकॉर्ड्स।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आपने मैदान पर अक्सर आक्रामक अंदाज में देखा होगा, लेकिन विराट जितना अग्रेसिव हैं, उतना भावुक भी हैं। 

विराट कोहली के साथ एक पल ऐसा भा आया, जब वह पत्नी अनुष्का से फोन पर बात करते हुए रो पड़े थे। ये वाकया मोहाली टेस्ट के दौरान का है। विराट कोहली ने उस वक्त तक कप्तानी के बारे में सोचा भी ना था। एक फोन कॉल के जरिए उन्हें इसके बारे में जानकारी दी गई। ये कोहली के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण मौका था।

यहाँ देखें :- विराट कोहली के जन्मदिन पर देखें उनके बचपन से लेकर टीम इंडिया के कप्तान बनने तक का सफर, देखें फोटो

विराट ने इस बारे में बात करते हुए बताया, "उस समय मुझे अपने करियर का शुरुआती दौर याद आ गया। क्रिकेट अकादमी में खेलने से लेकर टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनने तक का सफर मैंने कभी नहीं सोचा था। मेरी आंखो में आंसू आ गए। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये पल मेरी जिंदगी में कभी आएगा। इस खबर को अनुष्का के साथ बांट पाना ये मेरे लिए और भी ज्यादा खूबसूरत था। बता दें कि कोहली को वनडे टीम की कमान 2017 में सौंपी गई थी।"

आज विराट कोहली क्रिकेट जगत में रन मशीन के नाम से जाने जाते हैं। 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट कोहली 82 टेस्ट की 139 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7066 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 26 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। 

बात अगर 239 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11520 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 54 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 72 मुकाबलों में 22 अर्धशतक की मदद से 2450 रन बना चुके हैं।

टॅग्स :विराट कोहलीअनुष्का शर्माएमएस धोनीभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या