UAE vs AFG: गुरबाज ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 52 गेंद में 100 रन, 7 चौके और 7 छक्के, अफगानिस्तान ने यूएई को 72 रन से कूटा, सीरीज में 1-0 से आगे

UAE vs AFG United Arab Emirates vs Afghanistan, 1st T20I:  अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। रहमानुल्लाह गुरबाज़ को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।  

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 30, 2023 12:04 PM2023-12-30T12:04:50+5:302023-12-30T12:06:19+5:30

UAE vs AFG United Arab Emirates vs Afghanistan, 1st T20I Rahmanullah Gurbaz 52 balls 100 runs 7 fours 7 sixes Player of the Match Afghanistan won 72 runs | UAE vs AFG: गुरबाज ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 52 गेंद में 100 रन, 7 चौके और 7 छक्के, अफगानिस्तान ने यूएई को 72 रन से कूटा, सीरीज में 1-0 से आगे

file photo

googleNewsNext
Highlightsअफगानिस्तान ने शानदार जीत हासिल की। पहले मैच में 72 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। 20 ओवर में 3 विकेट पर 203 रन बनाए।

UAE vs AFG United Arab Emirates vs Afghanistan, 1st T20I: अफगानिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय (टी20ई) मैच खेला गया। अफगानिस्तान ने शानदार जीत हासिल की। पहले मैच में 72 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 203 रन बनाए। जवाब में संयुक्त अरब अमीरात की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन बना सकी। अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। रहमानुल्लाह गुरबाज़ को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। 

गुरबाज़ ने 52 गेंद पर 100 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। कप्तान इब्राहिम जरदान ने 43 गेंद में 59 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। यूएई के बॉलर पहले मैच में बेअसर साबित हुए। चौके और छक्के पर कंट्रोल नहीं कर सके। अफगानिस्तान के खिलाड़ी जमकर हाथ खोले।

क्रिकेट प्रेमी दोनों मजबूत टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाएं। इस साल अमीरात में संयुक्त अरब अमीरात और अफगानिस्तान के बीच दूसरी द्विपक्षीय सीरीज है, उनका पिछला मुकाबला फरवरी में हुआ था। अफगानिस्तान विजयी हुआ और मेजबान टीम पर 2-1 से जीत हासिल की थी। 

Open in app