रोहित शर्मा को आज भी मलाल, टी20 मुकाबले में दोहरा शतक जड़कर रच सकते थे इतिहास

रोहित शर्मा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंदों पर 100 रन पूरे कर टी-20 में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया था...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 02, 2020 6:36 PM

Open in App
ठळक मुद्देश्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में रोहित शर्मा ने जड़े थे 118 रन।T20I में 4 बार शतक ठोक चुके रोहित शर्मा।इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच टॉप स्कोरर।

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आज भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले में दोहरे शतक से चूकने का मलाल है। इसे खुद उन्होंने अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों से ऑनलाइन बातचीत में स्वीकार किया।

मुंबई इंडियंस ने इस वीडियो की क्लिप अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें आईपीएल कप्तान ने कहा, "उस मैच में मेरे पास 200 रन बनाने का मौका था। जब मैं आउट हुआ तो नौ से ज्यादा ओवर बचे थे इसलिए मेरे पास अच्छा मौका था, लेकिन ठीक है 35 गेंदों में 100, मैं यह याद रखूंगा।"

रोहित शर्मा ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 118 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 43 गेंदों में 10 छक्के और 12 चौके जड़े थे। इस पारी के साथ रोहित ने महज 35 गेंदों पर 100 रन पूरे कर टी-20 में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच के नाम सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 172 रन की पारी खेली थी। रोहित शर्मा ने इस मैच में लोकेश राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी की थी।

रोहित शर्मा 32 टेस्ट की 53 पारियों में 7 बार नाबाद रहते 2141 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक, 1 दोहरा शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 224 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 32 बार नाबाद रहते हुए रोहित 9115 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में रोहित 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 43 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं टी20 के 108 मुकाबलों में वह 2773 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 188 मैचों में 1 शतक और 36 अर्धशतकों की मदद से 4898 रन बनाए हैं।

टॅग्स :रोहित शर्माभारतीय क्रिकेट टीमभारत vs श्रीलंकाएरॉन फिंचटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या