गौतम गंभीर के पिता की एसयूवी कार घर के बाहर से चोरी, दिल्ली पुलिस तलाश में जुटी

Gautam Gambhir: पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के पिता की एसयूवी कार उनके दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित घर के बाहर से चोरी हो गई है, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 29, 2020 9:48 AM

Open in App
ठळक मुद्देगौतम गंभीर अपने पिता के साथ राजेंद्र नगर स्थित आवास पर रहते हैंटीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे गंभीर अब पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं

बीजेपी सासंद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के पिता की एसयूवी कार चोरी हो गई है, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को घटना की जानकारी दी। चोरी की ये घटना गंभीर के दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित घर के बाहर हुई। 

पुलिस के मुताबिक, ये घटना कथित तौर पर गुरुवार को तड़के हुई। पुलिस ने इस मामले में एफआईर दर्ज कर ली है और चोरों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि, चोरों की तलाश जारी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। गौतम गंभीर अपने पिता के साथ राजेंद्र नगर में अपने आवास पर रहते हैं। सांसद के घर के बाहर से कार चोरी की घटना ने निश्चित तौर पर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। 

टीम इंडिया के स्टार ओपनरों में शुमार गौतम गंभीर ने दिसंबर 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। बाद में वह राजनीति की पिच पर उतरे और 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से सांसद बने। 

टीम इंडिया की दो  वर्ल्ड कप जीत में गंभीर ने दिया प्रमुख योगदान

गंभीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया के टॉप स्कोरर रहते हुए वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। गंभीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 और 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 97 रन की पारियां खेलते हुए टीम इंडिया की खिताबी जीत में प्रमुख योगदान दिया था। 

 गौतम गंभीर ने भारत के लिए अपने 58 टेस्ट में 9 शतकों और 22 अर्धशतकों की मदद से 4154 रन, 147 वनडे मैचों में 11 शतकों और 34 अर्धशतकों की मदद से 5238 रन और 37 टी20 मैचों में 7 अर्धशतकों की मदद से 932 रन बनाए।

उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइडराइडर्स ने दो बार (2012, 2014) में आईपीएल का खिताब जीता। गंभीर ने अपने 154 आईपीएल मैचों में 36 अर्धशतकों की मदद से 4217 रन बनाए।

टॅग्स :गौतम गंभीर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या