गंभीर ने ऋषभ पंत को दी सलाह, कहा- टीम इंडिया में जगह पक्की करने के लिए धोनी से सीखनी चाहिए यह चीज

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत को जरूरी सलाह दी है।

By सुमित राय | Updated: December 18, 2019 11:22 IST

Open in App
ठळक मुद्देगौतम गंभीर ने बताया कि पंत को धोनी जैसा काम करना होगा।पंत ने विंडीज के खिलाफ पहले मैच में 69 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली थी।गंभीर ने कहा पंत को 60-70 रनों को 100 में बदलना सीखने की जरूरत है

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में वनडे करियर का पहला अर्धशतक जमाया और 69 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली। पंत की इस पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने उन्हें के जरूरी सलाह दी है। गंभीर ने बताया कि पंत को धोनी जैसा काम करना होगा।

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव शो में कहा, 'पंत को लगातार प्रदर्शन करने की जरूरत है। वे तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं। हालांकि वे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे, लेकिन फिर भी वे उस टीम का भी हिस्सा हैं। ये टीम मैनेजमेंट द्वारा उन पर किए जा रहे भरोसे को दिखा रहा है।'

गंभीर ने आगे कहा, ऋषभ पंत को अब भी लगातार ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। उन्हें 60-70 रनों को 100 में बदलना सीखने की जरूरत है, जैसा कि एमएस धोनी कई मौकों पर किया करते थे।' गंभीर ने कहा कि अगर ऋषभ पंत शतक नहीं लगा पाते हैं तो भी उन्हें मैच खत्म करने की कला सीखनी होगी।

बता दें कि ऋषभ पंत को भारतीय टीम में एमएस धोनी के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन उनका हालिया फॉर्म काफी खराब चल रहा है। खराब फॉर्म और विकेटकीपिंग में कई बार कैच छोड़ने के कारण उनकी काफी आलोचना भी हो चुकी है। इसके अलावा गलत डीआरएस लेने को लेकर भी पंत कई बार निशाने पर आ चुके हैं।

टॅग्स :ऋषभ पंतगौतम गंभीरएमएस धोनीभारत Vs वेस्टइंडीजभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या