SL vs NZ: अकीला धनंजय ने नए ऐक्शन से गेंदबाजी करते हुए झटके 5 विकेट, पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड बैकफुट पर

Akila Dananjaya: लंकाई स्पिनर अकीला धनंजय ने पांच विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट के पहले दिन बैकफुट पर ढकेल दिया

By भाषा | Published: August 14, 2019 5:23 PM

Open in App

गॉल, 14 अगस्त: श्रीलंकाई स्पिनर अकीला धनंजय के पांच विकेट झटकने से न्यूजीलैंड की टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की दो मैचों की सीरीज के पहले मैच के शुरुआती दिन बारिश के कारण खेल रोके जाने तक पांच विकेट गंवाकर 203 रन बनाए। अनुभवी रॉस टेलर ने नाबाद 86 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

पिछले साल संदिग्ध ऐक्शन की शिकायत होने के बाद नए ऐक्शन के साथ गेंदबाजी कर रहे धनंजय ने पिछले छह मैचों में चौथी बार पांच विकेट चटकाए। धनंजय ने 22 ओवर में 57 रन पर पांच विकेट लिये। उनके अलावा टीम के किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली।

धनंजय की फिरकी के आगे बैकफुट पर दिखे किवी बल्लेबाज

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजों जीत रावल और टाम लैथम ने 64 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई जिसके बाद धनंजय ने अपनी फिरकी का जादू चलाया। लैथम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे जो 30 रन बनाने के बाद धनंजय की गेंद पर विकेटकीपर निरोशन डिकवेला को कैच दे बैठे। केन विलियम्सम भी तीन गेंद बाद खाता खोले बिना धनंजय की गेंद को शॉर्ट मिडविकेट पर विरोधी कप्तान दिमुथ करूणारत्ने के हाथों में खेल गए।

लंच से पहले के अंतिम ओवर में धनंजय ने बायें हाथ के बल्लेबाज रावल को गुगली पर पहली स्लिप में धनंजय डिसिल्वा के हाथों कैच कराके मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया। उन्होंने 33 रन बनाए। लंच के बाद हालांकि टेलर को हेनरी निकोल्स का अच्छा साथ मिला और दोनों ने 100 रन की साझेदारी निभाई।

धनंजय ने निकोल्स की 42 रन की पारी को पगबाधा आउट कर तोड़ा। उन्होंने इसके बाद विकेटकीपर बीजे वाटलिंग को भी एक रन के स्कोर पर पगबाधा कर चाय से पहले न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। इस बीच टेलर ने अपना 31वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 131 गेंद की नाबाद पारी में छह चौके लगाये।

दिन का खेल खत्म होते समय टेलर के साथ मिशेल सैंटनर (नाबाद आठ) क्रीज पर मौजूद थे। श्रीलंका और न्यूजीलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपना पहला मैच खेल रहे हैं जिसमें नौ शीर्ष टीम पांच दिनी प्रारूप में खिताब के लिए भिड़ेंगी। 

टॅग्स :श्रीलंका क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या