पेरिस, 31 मई। पूर्व चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने स्पेनिश क्वालीफायर जौमे मुनार पर जीत दर्ज कर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश किया, जबकि महिलाओं में शीर्ष वरीय सिमोना हालेप को शुरूआती दौर के मुकाबले में संघर्षपूर्ण जीत मिली।
जर्मनी के दूसरे वरीय एलेक्सजेंडर ज्वेरेव ने 2-1 सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सर्बिया के दुसान लाजोविच को 2-6, 7- 5, 4-6, 6-1, 6-2 से पराजित कर तीसरे दौर में जगह सुनिश्चित की। यह 21 वर्षीय खिलाड़ी पेरिस में 1937 के बाद खिताब जीतने वाला जर्मनी का पहला खिलाड़ी बनने की कोशिश में जुटा है। अब अगले दौर में उनकी भिड़ंत अंतिम 16 में जगह बनाने के लिये 26 वें वरीय बोस्निया के दामिर जुमहुर से होगी।
साल 2016 के रोलां गैरां चैम्पियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक जोकोविच ने मुनार को 7-6, 6-4, 6-4 से मात दी , इससे वह लगातार 13 वें वर्ष तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे। वह दायें कोहनी की चोट के बाद सर्वश्रेष्ठ फार्म हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं और उन्हें इस साल यहां 20 वीं वरीयता दी गई है।
दूसरे दौर के मुकाबले में वह अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं दिखे, लेकिन अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे, जहां अंतिम 16 में जगह बनाने के लिये उनका सामना स्पेन के रोबर्टो बतिस्ता अगुट से होगा जिन्होंने कोलंबिया के क्वालीफायर सांटियागो गिराल्डो को 6-4, 7-5, 6-3 से शिकस्त दी।
सर्बिया के 12 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन जोकोविच ने 39 विनर जमाये जबकि 33 अनफोर्स्ड गलतियां की। विश्व रैंकिंग में 155 वें स्थान पर काबिज मुनार ने तीन बार उनकी सर्विस तोड़ी।
वहीं चेक गणराज्य के 17 वें वरीय थामस बर्डिच को बारिश से प्रभावित पहले दौर के मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी जेरेमी चार्डी से पराजय का मुंह देखना पड़ा। चार्डी ने बर्डिच को 7-6, 7-6, 1-6, 5-7, 6-2 से शिकस्त दी।
ड्रा में आठवें 'लकी लूजर' बने अर्जेंटीना के मार्को ट्रंगेलिटी को दूसरे दौर में इटली के मार्को सेचिनाटो से हार का मुंह देखना पड़ा। बार्सिलोना से वापस पेरिस लौटे ट्रंगेलिटी को सेचिनाटो ने 6-1, 7-6, 6-1 से हराया।
महिला वर्ग में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी हालेप ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके दूसरे दौर में जगह बनायी जबकि पेट्रा क्वितोवा तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रही।
हालेप 2014 और 2017 में रोलां गैरां पर उप विजेता रही थी। उन्होंने विश्व में 83 वें नंबर की एलिसन रिस्की को 2-6, 6-1, 6-1 से हराया। रोमानिया की यह खिलाड़ी अगले दौर में अमेरिका की टेलर टाउनसेंड से भिड़ेगी। हालेप ने कहा कि ग्रैंडस्लैम का पहला दौर हमेशा मुश्किल होता है। आप नर्वस रहते हो।
इस बीच आठवीं वरीयता प्राप्त क्वितोवा को स्पेन की लारा अरूआबारेना को 6-0, 6-4 से हराने में खास मशक्कत नहीं करनी पड़ी। दो बार की विंबलडन चैंपियन अब क्ले कोर्ट पर लगातार 13 मैच जीत चुकी है। क्वितोवा ने यहां आने से पहले प्राग और मैड्रिड में खिताब जीते थे। उन्हें अंतिम सोलह में जगह बनाने के लिये एस्तोनिया की 25 वीं वरीयता प्राप्त एनेट कोंटावीट की चुनौती का सामना करना होगा।
उक्रेन की चौथी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना भी अंतिम 32 में पहुंच गयी है। उन्होंने स्लोवाकिया की विक्टोरिया कुजुमोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। रोलां गैरां पर दो बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली स्वितोलिना अगले दौर में रोमानिया की 31 वीं वरीय मिहीला बुजारनेस्कु का सामना करेंगी। जापान की 21 वीं वरीयता प्राप्त नाओमी ओसाका भी कजाखस्तान की जरीना डियास के खिलाफ कड़े मैच में 6-4, 7-5 से जीत दर्ज करने में सफल रही।
पुरूषों में फ्रांस के पीयरे ह्यूजेस हरबर्ट ने कनाडा के पीटर पोलांस्की को पहले दौर में 6-3, 4-6, 6-2, 6-2 से जबकि स्पेन के फर्नांडो वर्दास्को ने दूसरे दौर में अर्जेंटीना के गुईडो एंड्रियोज्जी को 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी।