दिल का दौरा पड़ने से पूर्व भारतीय क्रिकेटर का निधन, टीम इंडिया के लिए खेले थे 7 वनडे मैच

इस पूर्व क्रिकेटर ने 1988 से 1990 के बीच सात वनडे खेले थे, जिनमें उन्होंने 88 रन बनाए थे। घरेलू स्तर पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन जबरदस्त रहा था।

By भाषा | Updated: August 15, 2019 22:48 IST

Open in App

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता वीबी चंद्रशेखर का गुरुवार को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। तमिलनाडु के इस पूर्व बल्लेबाज का छह दिन बाद 58वां जन्मदिन था। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं।

चंद्रशेखर ने 1988 से 1990 के बीच सात वनडे खेले थे जिनमें उन्होंने 88 रन बनाये थे लेकिन घरेलू स्तर पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तथा 81 मैचों में 4999 रन बनाये जिसमें नाबाद 237 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। जब ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच थे तब वह राष्ट्रीय कोच भी रहे। बाद के वर्षों में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमेंट्री भी की।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमटीम इंडियाबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या