पूर्व क्रिकेटर और BJP सांसद गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी

गंभीर ने बताया है कि किसी अंतरराष्ट्रीय नंबर से उनके पास काल करके अज्ञात लोगों ने उन्हें और उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: December 21, 2019 13:59 IST

Open in App

पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा है कि उनको जान से मारने की धमकी मिली है। दिल्ली के शाहदरा के डिप्टी पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर गंभीर ने ये सूचना दी है।

गंभीर ने बताया है कि किसी अंतरराष्ट्रीय नंबर से उनके पास काल करके अज्ञात लोगों ने उन्हें और उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने पुलिस से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर अपने परिवार की सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि गौतम गंभीर क्रिकेट से संन्यास के बाद अब राजनीति के मैदान में हैं। उन्होंने बीजेपी की ओर से लड़ते हुए साल 2019 में लोकसभा चुनाव जीता था।

टॅग्स :गौतम गंभीरभारतीय क्रिकेट टीमटीम इंडियाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या