टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने बैटिंग लेजेंड सचिन तेंदुलकर के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि उन्होंने भगवान से हाथ मिलाया।
युवराज ने अपना करियर 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू किया था, और वह उस समय सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाजों के साथ खेले थे। आगे चलकर युवराज ने भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप की जीत में अहम योगदान दिया।
युवराज ने किया सचिन से पहली मुलाकात को याद
एक ट्वीट में युवराज ने तेंदुलकर की उनके पूरे करियर के दौरान मदद के लिए कृतज्ञता जताते हुए कहा, 'शुक्रिया मास्टर। जब हम पहली बार मिले, तो मुझे लगा किया कि मैंने भगवान से हाथ मिलाया है। आपने मेरे मुश्किल पलों में मुझे राह दिखाई। आपने मुझे मेरी योग्यताओं में यकीन करना सिखाया।'
युवराज ने कहा, 'मैं युवाओं के लिए वहीं भूमिका निभाऊंगा जो आपने मेरे लिए निभाया। आपके साथ और कई शानदार यादें बनाने का इंतजार है।'
युवराज का ये ट्वीट सचिन के उनसे पहली मुलाकात को याद करने के बारे में किए गए ट्वीट के जवाब में आया। बुधवार (10 जून) को युवराज के इंटरनेशनल क्रिेकेट से संन्यास के एक साल पूरे हुए और सचिन ने इस अवसर पर इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज के लिए खास ट्वीट किया।
युवराज के संन्यास के एक साल पूरा होने पर पूरे दिन सोशल मीडिया में #MissYouYuvi ट्रेंड करता रहा। युवराज ने फैंस के इस प्यार और सम्मान के लिए उनके प्रति आभार जताया।