युवराज ने किया सचिन से पहली मुलाकात को याद, कहा, 'लगा मैंने भगवान से हाथ मिलाया है'

Yuvraj Singh, Sachin Tendulkar: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से हुई पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा उन्हें भगवान

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 11, 2020 11:05 IST

Open in App
ठळक मुद्देयुवराज सिंह ने पूरे करियर के दौरान मदद के लिए जताया सचिन तेंदुलकर के प्रति आभारयुवराज सिंह ने सचिन से पहली मुलाकात को याद कर कहा कि ऐसा लगा था कि उन्होंने भगवान से हाथ मिलाया

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने बैटिंग लेजेंड सचिन तेंदुलकर के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि उन्होंने भगवान से हाथ मिलाया। 

युवराज ने अपना करियर 2000 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू किया था, और वह उस समय सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाजों के साथ खेले थे। आगे चलकर युवराज ने भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप की जीत में अहम योगदान दिया। 

युवराज ने किया सचिन से पहली मुलाकात को याद

एक ट्वीट में युवराज ने तेंदुलकर की उनके पूरे करियर के दौरान मदद के लिए कृतज्ञता जताते हुए कहा, 'शुक्रिया मास्टर। जब हम पहली बार मिले, तो मुझे लगा किया कि मैंने भगवान से हाथ मिलाया है। आपने मेरे मुश्किल पलों में मुझे राह दिखाई। आपने मुझे मेरी योग्यताओं में यकीन करना सिखाया।'

युवराज ने कहा, 'मैं युवाओं के लिए वहीं भूमिका निभाऊंगा जो आपने मेरे लिए निभाया। आपके साथ और कई शानदार यादें बनाने का इंतजार है।'

युवराज का ये ट्वीट सचिन के उनसे पहली मुलाकात को याद करने के बारे में किए गए ट्वीट के जवाब में आया। बुधवार (10 जून) को युवराज के इंटरनेशनल क्रिेकेट से संन्यास के एक साल पूरे हुए और सचिन ने इस अवसर पर इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज के लिए खास ट्वीट किया।

सचिन ने लिखा, 'आपको रिटायर हुए एक साल हो गए हैं...मेरी आपसे से जुड़ी पहली याद चेन्नई कैंप के दौरान की है और मैं ये नोटिस करने से खुद रोक नहीं सका कि आप पॉइंट पर बहुत एथलेटिक थे। मुझे आपके छक्के मारने की काबिलियत के बारे में बताने की जरूरत नहीं है, ये स्पष्ट था कि आप गेंद को दुनिया के किसी भी मैदान के बाहर पहुंचा सकते थे।'  

युवराज के संन्यास के एक साल पूरा होने पर पूरे दिन सोशल मीडिया में #MissYouYuvi ट्रेंड करता रहा। युवराज ने फैंस के इस प्यार और सम्मान के लिए उनके प्रति आभार जताया।

टॅग्स :युवराज सिंहसचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या