फखर जमान के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान ने 6 विकेट से हराकर जीती टी20 ट्राई सीरीज

Australia vs Pakistan: पाकिस्तान ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर जीती टी20 ट्राई सीरीज

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 8, 2018 17:15 IST

Open in App

हरारे, 08 जुलाई: पाकिस्तान ने फखर जमान (91) की धुआंधार पारी की बदौलत रविवार को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर टी20 ट्राई सीरीज जीत ली। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 183 रन बनाए, इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.2 ओवर में जीत का लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

जीत के लिए मिले 183 रन के जवाब में पाकिस्तन के लिए ओपनर फखर जमान ने महज 46 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 91 रन की पारी खेलते हुए महज 2 रन पर 2 विकेट गंवाने वाली पाकिस्तानी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। 

जमान ने चौथे विकेट के लिए शोएब मलिक के साथ 107 रन जोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया से जीत छीन ली। शोएब मलिक 37 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जबकि आसिफ अली ने 11 गेंदों में 17 रन की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लैन मैक्सवेल ने 2 और झाई रिचर्डसन ने एक विकेट लिया। 

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान एरॉन फिंच (47) और डि आर्की शॉर्ट ने (76) ने पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 95 रन जोड़कर जोरदार शुरुआत दिलाई। लेकिन शादाब खान ने इस जोड़ी को तोड़ा और उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लड़खड़ा गई। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 76 रन की पारी डि आर्की शॉर्ट ने खेली। उन्होंने अपनी 53 गेंदों की पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े। पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 3 विकेट मोहम्मद आमिर ने झटके जबकि शादाब खान ने 2 विकेट झटके। 

फखर जमान को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। इस प्रतियोगिता की तीसरी टीम जिम्बाब्वे थी।

टॅग्स :पाकिस्तानऑस्ट्रेलियाटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या