प्रीति जिंटा की टीम के इस खिलाड़ी ने मैदान पर गेंद और बल्ले से मचाया धमाल, नीलामी में मिले सिर्फ 75 लाख रुपये लेकिन...

West Indies vs Sri Lanka, 3rd T20: वेस्टइंडीज ने पहले मैच में चार विकेट से जबकि श्रीलंका ने दूसरे मैच में 43 रन जीत दर्ज की थी। ऐसे में सीरीज का तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम था।

By अमित कुमार | Published: March 08, 2021 10:22 AM

Open in App
ठळक मुद्देफैबियन ऐलन पिछले साल तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे।इस बार ऐलन को पंजाब ने अपने साथ 75 लाख रुपये में जोड़ा है।ऐलन की इस बल्लेबाजी को देख कोच अनिल कुंबले को भी उनसे आईपीएल में काफी उम्मीदें होंगी।

WI vs SL, 3rd T20I, Sri Lanka tour of West Indies, 2021: आईपीएल 2021 का शेड्यूल रविवार को जारी कर दिया गया है। आईपीएल के लिए शेड्यूल जारी होने के साथ ही वेस्टइंडीज के खिलाड़ी फैबियन ऐलन ने कुछ ऐसा किया जिस वजह से वह चर्चा में बन गए हैं। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के फाइनल मुकाबले में फैबियन ऐलन ने गेंद और बल्ले दोनों से ही अहम योगदान दिया। 

इस साल हुए फैबियन ऐलन को नीलामी में 75 लाख रुपये की बोली लगाकर पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा है। टीम की सह मालिक प्रीति जिंटा ऐलन के इस प्रदर्शन से बेहद खुश होंगी। वहीं मैच की बात करें तो फैबियन ऐलन ने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर श्रीलंका के ओपनर दनुष्का गुनाथिलका को आउट किया। इसके बाज जरुरत पड़ने पर ऐलन ने बल्ले का भी जोड दिखाया।

6 गेंदों पर खेली 21 रन की ताबड़तोड़ पारी

फैबियन ने 350 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 6 गेंदों पर ही 21 रन जड़कर श्रीलंका को न सिर्फ मैच से बाहर किया बल्कि सीरीज भी वेस्टइंडीज के नाम करा दी। श्रीलंका के चार विकेट पर 131 रन का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंकाई स्पिन आक्रमण के सामने लड़खड़ा गई और 17 ओवर के बाद उसका स्कोर सात विकेट पर 105 रन था तथा उसे 18 गेंदों पर 27 रन की जरूरत थी। 

अकिला धनंजय के ओवर में ऐलन ने जड़ा तीन छक्के

जेसन होल्डर ने स्पिनर वानिंडुडु हसरंगा का 18वां ओवर खेला और इसमें फ्री हिट पर एक छक्का भी लगाया। अब वेस्टइंडीज को अंतिम दो ओवरों में 20 रन की जरूरत थी। एलेन ने 19वें ओवर में अकिला धनंजय की पहली, तीसरी और आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर वेस्टइंडीज का स्कोर सात विकेट पर 134 रन पर पहुंचाया। एलेन ने छह गेंदों पर 21 रन बनाने के अलावा चार ओवर में 13 रन देकर एक विकेट भी लिया और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

टॅग्स :पंजाब किंग्सआईपीएल 2021IPL 2020आईपीएल ऑक्शनसनराइजर्स हैदराबाद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या