बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिये इविन लुईस की विंडीज टीम में वापसी, जानिए पूरी टीम

Evin Lewis: ओपनिंग बल्लेबाज इविन लुईस को बांग्लादेश के खिलाफ 17 दिसंबर से खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए विंडीज टीम में वापसी हुई है

By भाषा | Updated: December 15, 2018 14:59 IST2018-12-15T14:59:28+5:302018-12-15T14:59:28+5:30

Evin Lewis named in Windies T20I squad against Bangladesh | बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिये इविन लुईस की विंडीज टीम में वापसी, जानिए पूरी टीम

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इविन लुईस की विंडीज टीम में वापसी

सिलहट (बांग्लादेश), 15 दिसंबर: सलामी बल्लेबाज इविन लुईस को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिये शनिवार को वेस्टइंडीज की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया। 

लुईस ने अक्टूबर में सीमित ओवरों का अनुबंध लेने से इनकार कर दिया था। वह निजी कारणों से भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेले थे। इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हाल में समाप्त हुई वनडे सीरीज में भी नहीं खेलने का फैसला किया था। 

तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स और शेल्डन कोटरेल की भी टीम में वापसी हुई है जबकि ऑलराउंडर कीरेन पोलार्ड और ओबेद मैकाय चोटिल होने के कारण बाहर हो गये हैं। 

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिलने के बावजूद शेरफेन रदरफोर्ड को इस सीरीज के लिए बरकरार रखा गया है। रदरफोर्ड ने ग्लोबल टी20 लीग में विंडीज बी टीम के लिए आठ मैचों में 230 रन बनाए थे। 

पहला टी20 मैच सोमवार को सिलहट में खेला जाएगा। अगले दो मैच 20 और 22 दिसंबर को ढाका में खेले जाएंगे। 

वेस्टइंडीज की टी20 इस प्रकार है: कार्लोस ब्रैथवेट (कैप्टन), डैरेन ब्रावो, शिमोन हेटमायर, फैबियन एलेन, केसरिक विलियम्स, कीमो पॉल, खारी पियरे, इविन लुईस, निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, दिनेश रामदीन, शाई होप, शेरफेन रदरफोर्ड, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस। 

Open in app