रिटायरमेंट से पहले इस ट्रॉफी को जीतना चाहते हैं जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड, इंस्टाग्राम लाइव में किया खुलासा

जेम्स एंडरसन ने अब तक तक इंग्लैंड की ओर से 151 टेस्ट और 194 वनडे खेले हैं, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने 138 टेस्ट और 121 वनडे खेले हैं।

By भाषा | Updated: April 23, 2020 22:10 IST

Open in App
ठळक मुद्देएंडरसन (37) और ब्राड इंग्लैंड के सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर हैं।एंडरसन ने 151 टेस्ट मैचों में 584 विकेट और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 138 टेस्ट मैचों में 485 विकेट चटकाए हैं।

लंदन। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की निगाहें संन्यास लेने से पहले आस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला खेलने पर लगी हैं। एंडरसन (37) और ब्रॉड इंग्लैंड के सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर हैं लेकिन दोनों अपने करियर के अंतिम पड़ाव की ओर हैं। इसलिए दोनों 2021-22 में ऑस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला से यादगार विदाई लेना चाहते हैं।

एंडरसन ने जब ब्रॉड से इंस्टाग्राम लाइव के दौरान संन्यास की योजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैं तुम्हारी उम्र तक खेल सकता हूं। लेकिन मुझमें अब भी एक प्रेरणा है कि ऑस्ट्रेलिया में खेलकर एशेज ट्रॉफी जीतना। ’’ ब्रॉड उनसे चार साल छोटे हैं। एंडरसन को भी कोई कारण नहीं दिखता कि वह चिर प्रतिद्वंदी आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं होंगे।

बता दें कि जेम्स एंडरसन ने अब तक खेले 151 टेस्ट मैचों में 584 विकेट अपने नाम किए हैं और 194 वनडे मैचों में 269 विकेट चटकाए हैं। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने 138 टेस्ट मैचों में 485 विकेट झटके और 121 वनडे मैचों में 178 विकेट अपने नाम किए हैं। ब्रॉड के नाम 56 टी20 इंटरनेशनल में 65 और एंडरसन के नाम 19 टी20 इंटरनेशनल में 18 विकेट दर्ज हैं।

टॅग्स :एशेज टेस्ट सीरीजजेम्स एंडरसनस्टुअर्ट ब्रॉडइंग्लैंड क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या