ENG vs WI, 2nd Test, Day 4: वेस्टइंडीज ने टाला फॉलोऑन, दूसरी पारी में इंग्लैंड- 37/2

England vs West Indies, 2nd Test, Day 4: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 19, 2020 23:39 IST

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट।इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 9 विकेट खोकर 469 रन।वेस्टइंडीज पहली पारी में 287 रन पर ऑलआउट।

England vs West Indies, 2nd Test, Day 4, Live Score Updates: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरा टेस्ट मैच जारी है। चौथे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज ने साउथम्पटन में पहला टेस्ट चार विकेट से तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है।

बेन स्टोक्स-डोम सिब्ली के दम पर इंग्लैंड ने बनाए 469/9

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 469 के स्कोर पर घोषित की थी। टीम की ओर से बेन स्टोक्स ने दसवां टेस्ट शतक लगाते हुए 176 रन बनाए, जबकि डोम सिब्ली (120) ने अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा। इनके अलावा जोस बटलर ने 40 और डोम बेस ने नाबाद 31 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए ऑफ स्पिनर रोस्टन चेस ने 172 रन देकर पांच और तेज गेंदबाज कीमार रोच ने दो विकेट झटके।

बारिश में धुला मैच का तीसरा दिन

दूसरे दिन के आखिरी सेशन में वेस्टइंडीज बल्लेबाजी के लिए उतरा और उसने 16 रन पर सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल (12) का विकेट गंवा दिया, लेकिन बारिश के कारण तीसरे दिन शनिवार को एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी।

चौथे दिन वेस्टइंडीज ऑलरआउट, इंग्लैंड के पास विशाल लीड

चौथे दिन पहले सेशन में नाइट वॉचमैन अल्जारी जोसेफ (32) आउट हुए। उन्होंने क्रैग ब्रैथवेट के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया था। इसके बाद शाई होप (25) ने भी ब्रैथवेट के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन जुटाए। 

वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैथवेट ने 75, शमराह ब्रूक्स ने 68, जबकि रोस्टन चेज ने 51 रन की पारी खेलकर टीम को फॉलोऑन के संकट से निकाला। वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 287 रन पर ऑलआउट हो हुई और पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड के पास यहां से 182 रन की लीड बची। मेजबान टीम की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स को 3-3 विकेट हाथ लगे।

दूसरी पारी में इंग्लैंड की खराब शुरुआत

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत बेन स्टोक्स और जोस बटलर से कराई, लेकिन बटलर पारी की चौथी ही गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके कुछ देर बाद जैक क्रॉली (11) को भी कीमार रोच बोल्ड कर दिया। आलम ये रहा कि टीम ने 17 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए।

दोनों टीमें:   

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉले, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, सैम कर्रन, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड।    

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शामराह ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गैब्रिएल।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमजो रूटजेसन होल्डरक्रिकेटबेन स्टोक्सरोस्टन चेज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या