England vs West Indies, 2nd Test, Day 3: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरा टेस्ट मैच जारी है। मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।
तीसरे दिन बारिश से धुला खेल
इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 1 विकेट खोकर 32 रन बना लिए थे, लेकिन शनिवार को तीसरे दिन बारिश के चलते एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी। इस वक्त मेजबान टीम के पास 437 रन की लीड शेष है।
टॉस जीतकर इंग्लैंड की खराब शुरुआत
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 29 रन तक 2 झटके लग चुके थे। इसके बाद डॉमिनिक सिब्ली ने जो रूट (23) के साथ अर्धशतकीय, जबकि बेन स्टोक्स के साथ 260 रन की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया।
स्टोक्स-सिब्ली के बीच 260 रन की साझेदारी, इंग्लैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर
बेन स्टोक्स 19 बाउंड्री की मदद से 176, जबकि सिब्ली 120 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा जोस बटलर ने 40 और डोम बेस ने नाबाद 31 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग 469/9 के स्कोर पर घोषित की। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज 5, जबकि कीमार रोच ने 2 शिकार किए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ-जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट झटके।
दोनों टीमें:
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉले, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, सैम कर्रन, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड।
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शामराह ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गैब्रिएल।