इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन की समाप्ति तक 1 विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रेग ब्रैथवेट 6, जबकि अल्जारी जोसेफ 14 रन बना चुके हैं। बता दें कि 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम ने 1-0 से लीड बना रखी है।
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खासा नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसकी अगली ही गेंद पर जैक क्रॉली (0) को भी रोस्टन चेज ने अपना शिकार बना लिया। क्रॉली गोल्डन डक का शिकार हुए।
डोमिनिक सिब्ली ने पारी को संभाला, स्टोक्स के साथ 260 रन की साझेदारी
इंग्लैंड ने 29 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ली ने कप्तान जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। रूट 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सिब्ली ने बेन स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 260 रन की साझेदारी की। सिब्ली 5 चौकों की मदद से 120 रन बनाकर आउट हुए।
बेन स्टोक्स ने टीम के खाते में जोड़े 176 रन
इसके कुछ देर बाद ही ओले पोप (7) भी अपना विकेट दे बैठे। हालांकि बेन स्टोक्स ने खूंटा जमाए रखा और 17 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 176 रन की पारी खेली। स्टोक्स 142.2 ओवर में कीमार रोच का शिकार बने और अगली बॉल पर क्रिस वोक्स (0) भी गोल्डन डक का शिकार हुए, लेकिन रोच अपनी हैट-ट्रिक पूरी नहीं कर सके।
डोम बेस ने निचले क्रम में आकर नाबाद 31 रन की पारी खेली और इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग 469/9 पर घोषित कर दी। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज 5, जबकि कीमार रोच ने 2 शिकार किए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ-जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट झटके।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉले, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, सैम कर्रन, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड।
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शामराह ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गैब्रिएल।