ENG vs WI, 2nd Test: बेन स्टोक्स ने 2 मैचों में बनाए 343 रन, आंदिले फेहुलकवायो बोले- उनकी वाली खुराक मुझे भी चाहिए

ENG vs WI, 2nd Test: बेन स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 176, जबकि अगली इनिंग में नाबाद 78 रन बनाए...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 20, 2020 20:31 IST

Open in App
ठळक मुद्देवेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में बेन स्टोक्स ने बनाए 343 रन।आंदिले फेहुलक्वायो ने की तारीफ।आंदिले फेहुलक्वायो ने बेन स्टोक्स के लिए किया ट्वीट।

हरफनमौला बेन स्टोक्स की ताबड़तोड़ नाबाद 78 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को दूसरी पारी तीन विकेट पर 129 रन बनाकर घोषित कर दी। वेस्टइंडीज को श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त लेने के लिए दूसरी पारी में 312 रन का मुश्किल लक्ष्य हासिल करना होगा। 

बेन स्टोक्स की तेजतर्रार पारी

मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने सिर्फ 11 ओवर की बल्लेबाजी की और 92 रन जुटाए। स्टोक्स ने टी20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंद में 78 रन बनाये। स्टोक्स ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये। उन्होंने कप्तान जो रूट के साथ 43 गेंद में 53 रन की साझेदारी की। रूट 33 गेंद में 22 रन बनाकर रन आउट हुए।

बेन स्टोक्स ने पहले मैच में इंग्लैंड की कप्तानी की थी।

वेस्टइंडीज को 85 ओवरों में 312 रन की दरकार

स्टोक्स ने इसके बाद ओली पोप (नाबाद 12) के साथ मिलकर टीम की बढ़त को 300 के पार पहुंचाया। इस तरह मेहमान टीम को आखिरी दिन जीते के लिए 85 ओवरों में 312 रन का लक्ष्य मिला।वेस्टइंडीज की ओर से कीमार रोच (37/2) एकमात्र सफल गेंदबाज रहे।

बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए 65 टेस्ट खेल चुके हैं।

आंदिले फेहुलक्वायो ने की तारीफ

बेन स्टोक्स के प्रदर्शन ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज आंदिले फेहुलक्वायो को काफी प्रभावित किया। आंदिले ने ट्वीट करते हुए लिखा- "बेन स्टोक्स जो खाते हैं, मुझे भी वो चाहिए।"

वर्तमान खिलाड़ियों के बीच टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

पहले टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स ने 89 (43 और 46) रन बना थे। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने पहली पारी में 176 और दूसरी इनिंग में नाबाद 78 रन बनाए। यानी दो मैचों की चार इनिंग में इस बल्लेबाज ने 58.23 की औसत के साथ 343 रन जुटाए। इस सीरीज में बेन स्टोक्स 34 चौके और 5 छक्के जड़ चुके हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 3 सिक्स लगाकर एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमजो रूटजेसन होल्डरक्रिकेटबेन स्टोक्सरोस्टन चेज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या