ENG vs Pak, 1st Test: दूसरे दिन इंग्लैंड ने बनाए 92/4, पाकिस्तान से 234 रन पीछे

England vs Pakistan, 1st Test, Day 2, Live Updates: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल का लाइव अपडेट

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 6, 2020 23:40 IST

Open in App

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में पहले टेस्ट के दूसरे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली। पहली पारी में 326 रन बनाने के बाद पाकिस्तान ने दूसरे दिन इंग्लैंड के 4 विकेट सस्ते में गिरा दिए। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 92 रन बनाए, वह अभी भी पाकिस्तान से 234 रन पीछे हैं।

ओली पोप 46 और जोस बटलर 15 रन पर नाबाद हैं। पहले दिन पाकिस्तान के लिए मोहम्मद अब्बास ने दो जबकि शाहीन अफरीदी और यासिर शाह ने एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले पाकिस्तानी टीम टी के बाद अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर आउट हुई। पाकिस्तान के लिए ओपनर शान मसूद ने 156 रन की दमदार पारी खेली। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट झटके।

इंग्लैंड की शुरुआत रही बेहद खराब, 12 रन पर गंवाए 3 विकेट 

पाकिस्तान के 326 रन के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने महज 12 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में रोरी बर्न्स को 4 रन पर एलबीडब्ल्यू किया। इसके थोड़ी देर बाद ही मोहम्मद अब्बास ने डोमिनिक सिब्ली (8) और बेन स्टोक्स (0) को लगातार ओवरों में आउट कर स्कोर 12/3 कर दिया।

इसके बाद ओली पोप और कप्तान जो रूट ने चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी कर पारी संभालने की कोशिश की। लेकिन यासिर शाह ने रूट को 14 रन के स्कोर पर रिजवान के हाथों कैट आउट कराते हुए इंग्लैंड का स्कोर 62/4 कर दिया।

शान मसूद ने दमदार शतक से रचा इतिहास

इससे पहले एक छोर से गिरते विकेटों के बीच दूसरे दिन शान मसूद का शतक आकर्षण का केंद्र रहा। मसूद ने 251 गेंदों में 13 चौकोंं की मदद से अपना चौथा टेस्ट शतक जड़ा। वह 1996 में सईद अनवर के बाद इंग्लैंड में टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी ओपनर हैं। साथ ही वह लगातार तीन टेस्ट शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के छठे और केवल दूसरे ओपनर हैं। इसके अलावा मसूद 1996 के बाद से इंग्लैंड में किसी टेस्ट पारी में 200 प्लस गेंदें खेलने वाले पहले ओपनर हैं। 

मैच के पहले दिन बारिश और खराब रोशनी की वजह से 49 ओवर का ही खेल सका, जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 139 रन बनाए थे। 

 

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमबाबर आजमजो रूटअजहर अलीजोफ्रा आर्चरशान मसूद

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या