ICC World Cup, ENG vs NZ: जॉनी बेयरस्टो की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों ने इंग्लैंड को दिलाई जीत, न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराया

ICC World Cup 2019, ENG vs NZ, Live Score: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए विश्व कप-2019 के 41वें मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: July 3, 2019 22:52 IST

Open in App

जॉनी बेयरस्टो (106) की शानदार शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड ने चेस्टर ले स्ट्रीट के रीवरसाइड ग्राउंड में खेले गए विश्व कप-2019 के 41वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को 119 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में जगह बना ली और तीसरी टीम बनी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं।

इंग्लैंड की वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 9 मैचों में छठी जीत है और टीम 12 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंचते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं न्यूजीलैंड की 9 मैचों में यह लगातार तीसरी हार है और टीम 5 जीत के साथ 11 अंक हासिल करते हुए चौथे नंबर पर मौजूद है। न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने का फैसला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के बाद होगा।

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया और न्यूजीलैंड को 306 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 45 ओवर में 186 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

इस टूर्नामेंट में यह चौथा मौका था जब इंग्लैंड की टीम ने 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से बेयरस्टो के अलावा जेसन रॉय (60) और कप्तान इयोन मोर्नन (42) ने भी शानदार पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से जिमी नीशाम, मैट हेनरी और ट्रेंट बोल्ट को दो-दो सफलता मिली।

न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन टॉम लाथम ने बनाया, जिन्होंने 65 गेंदों में पांच चौके की मदद से 57 रनों की पारी खेली। वहीं रॉस टेलर ने 28 और केन विलियम्सन ने 27 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने 20 रन के आंकड़े को पार नहीं किया। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने 9 ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट, बेन स्टोक्स और आदिल राशिद को एक-एक सफलता मिली।

टीमें:

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोलस, रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जिमी नीशम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, मैट हेनरी और ट्रेंट बाोल्ट। 

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोए रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपइंग्लैंड क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमजेसन रॉय

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या