ENG vs AFG Highlights: 69 रन से हारी इंग्लैंड की टीम, अफगानिस्तान की बड़ी जीत, विश्वकप में हुआ बड़ा उलटफेर

By संदीप दाहिमा | Updated: October 16, 2023 13:29 IST

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड और अफगानिस्तान लाइव मैच स्कोरकार्डइंग्लैंड और अफगानिस्तान की टक्कर, विश्व कप 2023 का 13वां मैचइंग्लैंड ने अफगानिस्तान Highlights, देखें पल-पल का अपडेट

England vs Afghanistan Highlights: वनडे विश्व कप 2023 में आज इंग्लैंड का सामना आयरलैंड से है। इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । 284 रन के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर ऑलआउट हो गई।  मुजीब, राशिद और नबी की फिरकी के आगे बल्लेबाजों की एक न चली। मुजीब को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। 

सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज के 57 गेंद में 80 रन की मदद से अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को विश्व कप के मैच में 284 रन बनाये । अफगानिस्तान की टीम एक गेंद बाकी रहते आउट हो गई । उसके लिये गुरबाज ने 57 गेंद में 80 रन बनाये जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल थे। गुरबाज के अलावा इकराम अलीखिल ने 66 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 58 रन बनाये जबकि निचले क्रम पर अनुभवी मुजीबुर रहमान ने 16 गेंद में 28 रन की आक्रामक पारी खेली । पहले दोनों मैच हार चुकी अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर ठोस शुरूआत की।

इंग्लैंड के लिये रशीद ने दस ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मार्क वुड को दो विकेट मिले ।कुरेन ने चार ओवर में 46 और क्रिस वोक्स ने चार ओवर में 41 रन दे डाले और दोनों को विकेट नहीं मिले। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपली।

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या