इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाया, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा-रिप्ले देखा तो गलती समझ आई...

England tour of Australia 2022: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने की बात स्वीकार की और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कहा कि अगर विरोधी टीम अपील करती तो वह खुशी से मैदान से बाहर चले जाते।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 18, 2022 15:36 IST

Open in App
ठळक मुद्देप्वाइंट पर खड़े खिलाड़ी को भागकर आते हुए देखा।वेड ने कहा कि अगर वे ऐसा करते तो वह विरोध नहीं करते।

England tour of Australia 2022: ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने पिछले हफ्ते पर्थ में पहले टी20 के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने की बात स्वीकार की और कहा कि अगर विरोधी टीम अपील करती तो वह खुशी से मैदान से बाहर चले जाते।

बाएं हाथ के बल्लेबाज वेड ने गेंद को हवा में खेला और फिर अपने हाथ खोल दिए जिससे कि वुड अपनी ही गेंद पर कैच नहीं लपक पाएं या रन आउट नहीं कर पाएं। वेड ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया लेकिन बाद में स्वीकार किया कि उन्होंने जब रिप्ले देखा तो उन्हें अपनी गलती समझ आई।

‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ के ‘द अनप्लेयेबल पोडकास्ट’ ने वेड के हवाले से कहा, ‘‘जब मैंने मैच के बाद इसे देखा तो काफी बुरा लग रहा था। यह इस तरह की चीज थी जो काफी तेजी से हो जाती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब मैं मैदान से जा रहा था तो (टीम के साथी) केन रिचर्डसन ने कहा, ‘तुमने असल में उसे धक्का दिया’। मैं हैरान था। मैंने कहा, ‘नहीं मैंने ऐसा नहीं किया।’

फिर मैंने रीप्ले देखा और मुझे लगा कि हां, मैंने ऐसा किया।’’ वेड ने कहा, ‘‘शुरुआत में मुझे नहीं पता था कि गेंद बल्ले से लगी है या नहीं। यह मेरे सिर में लगी, मैं रन के लिए दौड़ पड़ा, डेवी (डेविड वार्नर) ने मुझे वापस भेज दिया, मैं पलटा और मैंने प्वाइंट पर खड़े खिलाड़ी को भागकर आते हुए देखा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद मुझे नहीं पता कि मैं रन आउट होने वाला था या गेंद कहां थी। सारी चीजें इसी तरह हुईं। इंग्लैंड की टीम ने अपील नहीं की लेकिन वेड ने कहा कि अगर वे ऐसा करते तो वह विरोध नहीं करते।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या