NZvENG: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड पर कसा शिंकजा, तीसरे दिन ली 231 रन की लीड

New Zealand vs England: इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड पर हासिल की 231 रन की लीड

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 1, 2018 13:59 IST

Open in App

नई दिल्ली, 1 अप्रैल: इंग्लैंड ने क्रास्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड पर 231 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। रविवार को मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 278 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 202 रन बनाते हुए न्यूजीलैंड पर 231 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। 

दिन का खेल खत्म होने के समय कप्तान जो रूट 30 और डेविड मलान 19 रन बनाकर क्रीज पर थे। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जेम्स विंसे ने 76 और मार्क स्टोनमैन ने 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

इससे पहले अपने दूसरे दिन के स्कोर 6 विकेट पर 292 रन से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 278 रन बनाकर सिमट गई। तीसरे दिन न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 50 रन की पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 6 और जेम्स एंडरसन ने 4 विकेट लिए।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड को 278 पर समेटते हुए पहली पारी के आधार पर उसे 29 रन की बढ़त हासिल हुई थी। दो मैचों की सीरीज में ऑकलैंड में खेला गया पहला टेस्ट जीतकर न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे है।

टॅग्स :इंग्लैंडस्टुअर्ट ब्रॉडजॉनी बेयरेस्टोट्रेंट बोल्ट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या