नई दिल्ली, 03 जून: इंग्लैंड ने पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी के बावजूद लीड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इंग्लैंड ने दिल का खेल खत्म होन तक 7 विकेट पर 302 रन बनाते हुए पाकिस्तान पर 128 रन की बढ़त बना ली।
जोस बटलर 34 और क्रिस वोक्स 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर और फहीम अशरफ ने 2-2 विकेट लिए जबकि अब्बास, हसन अली और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया।
दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपने पहले दिन के स्कोर 2 विकेट पर 106 रन से आगे खेलना शुरू किया। 138 के स्कोर पर कप्तान जो रूट 45 रन बनाकर आमिर का शिकार हो गए। इसके बाद डेविड मलान (28) और डोमिनिक बीज (49) ने चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर 200 तक पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर मलान आमिर का दूसरा शिकार बने।
इसके बाद जोस बटलर (34) और सैम कूरन (16) ने आठवें विकेट के लिए अब तक 19 रन की अविजित साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को दिन की समाप्ति तक कोई और झटका नहीं लगने दिया।
दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज का लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट जीतकर पाकिस्तान की टीम 1-0 से आगे है।