Highlightsजेम्स एंडरसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बची हुई टेस्ट सीरीज से बाहरएंडरसन की पसली में चोट केपटाउन टेस्ट के आखिरी दिन लगी थी
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पसली चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के बचे हुए दौरे से बाहर हो गए हैं। एंडरसन को ये चोट केपटाउन टेस्ट के पांचवें दिन लगी।
हालांकि इंग्लैंड को उम्मीद थी कि एंडरसन की चोट हल्की है लेकिन बुधवार (8 जनवरी) को एंडरसन के एमआरआई स्कैन से खुलासा हुआ कि उनकी चोट गंभीर है और अब वह इस दौरे के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे। एंडरसन अगले कुछ दिनों में यूके वापस लौट जाएंगे।
एंडरसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बची हुई सीरीज से बाहर
इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बयान के मुताबिक, 'इंग्लैंड के सीमर जेम्स एंडरसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बची हुई टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।'
एंडरसन ने अगस्त में एजबेस्टन में एशेज सीरीज के दौरान लगी पिंडली की चोट की वजह से चार महीने बाद इस सीरीज से इंग्लैंड टीम में वापसी की थी।
उन्होंने सेंचुरियन में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट से टीम में वापसी की थी, लेकिन उस मैच में प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे, हालांकि केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एंडरसन ने 40 रन देकर 5 विकेट झटके थे।
इंग्लैंड ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 189 रन की जोरदार जीत से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 16 जनवरी से पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा।