इंग्लैंड का धमाल जारी, दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराते हुए सीरीज में ली 2-0 की बढ़त

इंग्लैंड ने ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराते हुए सीरीज में ली 2-0 की बढ़त

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 19, 2018 16:56 IST2018-01-19T16:38:26+5:302018-01-19T16:56:08+5:30

England beat Australia by 4 wickets in 2nd ODI in Brisbane | इंग्लैंड का धमाल जारी, दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराते हुए सीरीज में ली 2-0 की बढ़त

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट

इंग्लैंड ने शुक्रवार को ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए एरॉन फिंच (106) के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 9 विकेट पर 270 रन बनाए। इंग्लैंड ने 271 रन का लक्ष्य जॉनी बेयरेस्टो (60) और एलेक्स हेल्स (57) की अर्धशतकीय पारियों और कप्तान जो रूट की नाबाद (46) रन की बदौलत बड़ी आसानी से 44.2 ओवरों में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड ने इससे पहले मेलबर्न में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनर एरॉन फिंच ने सीरीज में लगातार अपना दूसरा शतक जड़ा। फिंच ने 114 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 106 रन की शानदार पारी खेली।

हालांकि फिंच के अलावा और कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। लेकिन डेविड वॉर्नर (35), मिशेल मार्श (36) और एलेक्स केरी (27) की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर में 9 विकेट पर 270 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रहा।

271 रन के जवाब में इंग्लैंड के लिए पिछले मैच में 180 रन की तूफानी पारी खेलने वाले जेसन रॉय प्लॉप रहे और 2 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन जॉनी बेयरेस्टो (60) और एलेक्स हेल्स (57) के अर्धशतकों और कप्तान जो रूट  की 46 रन की नाबाद पारी की बदौलत इंग्लैंड ने जीत का लक्ष्य 26 गेंदें बाकी रहते ही हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए निचले क्र्म में जोस बटरल ने भी 32 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 42 रन की तेज पारी खेली।

Open in app