इंग्लैंड ने एक पारी और 114 रनों से जीत दर्ज की, जीत के साथ एंडरसन की विदाई, डेब्यू मैच में एटकिंसन ने झटके 12 विकेट

ENG vs WI, 1st Test: गस एटकिंसन ने अपने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 5-5 विकेट झटके। कुल 12 विकेट निकाले। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 12, 2024 17:36 IST

Open in App
ठळक मुद्देENG vs WI, 1st Test: जेम्स एंडरसन ने 188 मैच खेलकर करियर से लिया संन्यास।ENG vs WI, 1st Test:  जेम्स एंडरसन ने 704 विकेट हासिल किए।ENG vs WI, 1st Test: पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने एक पारी और 114 रनों से जीत दर्ज की।

ENG vs WI, 1st Test: शानदार जेम्स एंडरसन। जीत के साथ विदाई। क्रिकेट को अलविदा कहा। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने एक पारी और 114 रनों से जीत दर्ज की। गस एटकिंसन ने अपने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 5-5 विकेट झटके। कुल 12 विकेट निकाले। क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दोनों पारी में 4 विकेट झटके। कुल मिलाकर 188 टेस्ट में 704 विकेट लिए। 

इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दूसरी पारी में 32 रन पर तीन विकेट चटकाकर पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में 121 रन बनाने वाली वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में मैच के तीसरे दिन शुरुआती घंटे के अंदर 136 रन पर सिमट गयी।

इंग्लैंड ने पारी और 114 रन से यादगार जीत दर्ज की। एंडरसन ने अपने करियर के आखिरी और 188वें टेस्ट मैच में कुल चार विकेट झटके जिससे इस प्रारूप में उनका करियर 704 विकेट के साथ खत्म हुआ। वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 79 रन से आगे से की, टीम इस समय इंग्लैंड से 171 रन पीछे थी। एंडरसन ने जोसुआ डिसिल्वा को आउट कर इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता दिलायी।

एंडरसन की बाहर निकलती गेंद डिसिल्वा के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के दस्ताने में चली गयी। उन्हें एक और सफलता मिल जाती लेकिन उन्होंने गुडाकेश मोती (नाबाद 31) का कैच खुद ही टपका दिया। गट एटकिंसन ने आखिरी के तीनों विकेट चटकाकर पारी में पांच और मैच में कुल 12 विकेट लेकर अपने पदार्पण को यादगार बनाया।

वह 1946 में एलेक बेडसर के बाद घरेलू मैदान पर एक टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बन गए। एंडरसन टेस्ट में 700 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज है। वह मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वार्न (708) के बाद इस प्रारूप के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं।

वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 700 पार विकेट लेने वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं। स्टोक्स ने किर्क मैकेंजी (0) को आउट करके 200वां टेस्ट विकेट लिया। वह सर गैरी सोबर्स और जाक कैलिस के बाद 6000 टेस्ट रन और 200 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। इंग्लैंड के लिये पहला टेस्ट खेल रहे गुस एटकिंसन ने 45 रन देकर सात विकेट लिये। 

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डजेम्स एंडरसनवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या