इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को पाकिस्तान की दूसरी पारी 169 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड को इस मैच को जीत के लिए मैच की चौथी पारी 277 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला है। शानदार लय में चल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड ने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 250+ का सफल चेज सिर्फ 3 ही टीमें कर सकी हैं। इंग्लैंड ने आज तक ऐसा कभी नहीं किया है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है, जिसने हॉबर्ट में साल 1999 में 369 रन का सफलता के साथ पीछा किया था।
पाकिस्तान के खिलाफ 250+ का सफल चेज
369 ऑस्ट्रेलिया, हॉबर्ट 1999324 न्यूजीलैंड, क्राइस्टचर्च 1994317 वेस्टइंडीज, जॉर्जटाउन 1958278 न्यूजीलैंड, Dunedin 1985266 वेस्टइंडीज, ब्रिजटन 1988
इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच ये पहला टेस्ट मैच जिस मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। वहां सिर्फ 2 बार ही कोई टीम 200 या उससे अधिक का टारगेट चेज कर सकी है। दोनों बार ये कारनामा इंग्लैंड ने ही किया है।
मैनचेस्टर में सफलतम चेज:
294 इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड 2008231 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज 2004145 साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड 1955
दूसरी पारी में महज 46.4 ओवर ही खेल सका पाकिस्तान
पाकिस्तान की दूसरी पारी में शुरुआत फिर से खराब रही। टीम ने 63 रन पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया था। इसके बाद असद शफीक ने 29, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 27 रन बनाए। उनके अलावा यासिर शाह ने 24 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से तेजतर्रार 33 रन टीम के खाते में जोड़े और पाकिस्तान महज 46.4 ओवरों में 169 रन पर सिमट गया।
इसी के साथ इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रन का टारगेट मिला। मेजबान टीम की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड को सर्वाधिक 3, जबकि क्रिस वोक्स और क्रिस वोक्स को 2-2 विकेट हाथ लगे।