भारत-इंग्लैंड सीरीजः मयंक अग्रवाल पहले टेस्ट से बाहर, 4 जुलाई से मैच, भारतीय टीम को झटका

Ind vs Eng: पहले टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र के दौरान टीम के साथी मोहम्मद सिराज की शॉर्ट गेंद से उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट लग गई। 

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 2, 2021 19:18 IST

Open in App
ठळक मुद्देहेलमेट खोलने के बाद कुछ असहज महसूस कर रहे थे। पहला टेस्ट 4 जुलाई से है।मयंक अग्रवाल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

Ind vs Eng: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा कि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। सोमवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में भारत के नेट सत्र के दौरान बल्लेबाजी करते समय उन्हें हेलमेट पर चोट लगी थी। पहला टेस्ट 4 जुलाई से है।

पहले टेस्ट से पहले अभ्यास सत्र के दौरान टीम के साथी मोहम्मद सिराज की शॉर्ट गेंद से उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट लग गई। अग्रवाल के सिर के पिछले हिस्से पर चोट लग गई थी, जब उन्होंने एक शॉर्ट गेंद से अपनी नज़रें हटा लीं और अपने हेलमेट पर एक झटका लगा।

भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मयंक के सिर में चोट लगी है। रहाणे ने कहा, ‘‘मयंक अग्रवाल के सिर में चोट लगी है। चिकित्सा टीम उनकी निगरानी कर रही है। अन्य सभी खिलाड़ी फिट है।’’

मयंक हेलमेट खोलने के बाद कुछ असहज महसूस कर रहे थे और फिर फिजियो नितिन पटेल उनके साथ जमीन पर बैठे गये। इसके बाद वह सिर के पिछले हिस्से पर हाथ रखकर पटेल के साथ नेट से बाहर निकल गये। यह उम्मीद की जा है रही कि टेस्ट मैच खेलने के लिए मंजूरी मिलने से पहले अनिवार्य रूप से उन्हे ‘कनकशन’ जांच से गुजरना होगा।

मयंक की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल को सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका मिल सकता है। राहुल ने ज्यादातर टेस्ट मैचों में पारी का आगाज किया है लेकिन इन दिनों वह मध्य-क्रम में खेलना पसंद करते हैं। टीम में सलामी बल्लेबाजी का एक और विकल्प बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन है।

टीम में हालांकि हनुमा विहारी को भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर मौका मिल सकता है जो ऑस्ट्रेलिया की तरह यहां पारी का आगाज कर सकते है। विहारी ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते है और अगर वह सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होते है तो हरफनमौला तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर को भी अंतिम 11 में चुना जा सकता है।

टॅग्स :बीसीसीआईकेएल राहुलमयंक अग्रवालइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या