ENG vs IND 4th Test:जो रूट इन दिनों ज़बरदस्त फॉर्म में हैं और शुक्रवार (25 जुलाई) को उन्होंने भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चल रहा चौथा भारत-इंग्लैंड टेस्ट रूट का भारतीय टीम के खिलाफ 34वां टेस्ट है और अब उनके नाम 12 टेस्ट शतक हो गए हैं।
स्टीव स्मिथ 24 टेस्ट मैचों में 11 शतकों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। रूट ने 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे भारत-इंग्लैंड टेस्ट की पहली पारी में शतक (199 गेंदों पर 104 रन) बनाकर स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक
जो रूट (इंग्लैंड) 34 मैचों में 12 शतक
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 24 मैचों में 11 शतक
गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज) 18 मैचों में 8 शतक
विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) 28 मैचों में शतक
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 29 मैचों में 8 शतक
ओल्ड ट्रैफर्ड में जड़े शतक के साथ ही रूट के टेस्ट क्रिकेट में शतकों की संख्या 38 हो गई है और अब उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। संगकारा ने 2000 से 2015 तक श्रीलंका के लिए 134 टेस्ट मैच खेले और 38 शतकों की मदद से 12,400 रन बनाए।
रूट के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 104 अर्धशतक और उससे ज़्यादा के स्कोर दर्ज हैं, जो सचिन तेंदुलकर के 119 अर्धशतकों के बाद दूसरे स्थान पर है। तेंदुलकर ने 1989 से 2015 तक भारत के लिए 200 टेस्ट खेले और 51 शतक और 68 अर्धशतक बनाए। दूसरी ओर, रूट के नाम 38 शतक और 66 अर्धशतक हैं।
भारतीय टीम के खिलाफ अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा करने के बाद रूट अब रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ना चाहेंगे और खेल के पांच दिवसीय प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनना चाहेंगे।
पोंटिंग के 13,378 रनों के रिकॉर्ड को पार करने के लिए उन्हें पहली पारी में 17 रन और बनाने होंगे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। इस महान भारतीय बल्लेबाज़ ने 1989 से 2013 तक 200 टेस्ट मैच खेले और कुल 15,921 रन बनाए।