Emerging Teams Asia Cup 2024: इमर्जिंग टीम एशिया कप में भारत ए की कमान संभालेंगे तिलक वर्मा, 18-27 अक्टूबर तक मस्कट में आयोजित होगा टूर्नामेंट

Emerging Teams Asia Cup 2024: टी20 प्रारूप में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट 18-27 अक्टूबर तक मस्कट में आयोजित किया जाएगा।

By रुस्तम राणा | Updated: October 14, 2024 14:05 IST2024-10-14T14:05:33+5:302024-10-14T14:05:33+5:30

Emerging Teams Asia Cup 2024: Tilak Verma will lead India A in the Emerging Team Asia Cup, the tournament will be held in Muscat from 18-27 October | Emerging Teams Asia Cup 2024: इमर्जिंग टीम एशिया कप में भारत ए की कमान संभालेंगे तिलक वर्मा, 18-27 अक्टूबर तक मस्कट में आयोजित होगा टूर्नामेंट

Emerging Teams Asia Cup 2024: इमर्जिंग टीम एशिया कप में भारत ए की कमान संभालेंगे तिलक वर्मा, 18-27 अक्टूबर तक मस्कट में आयोजित होगा टूर्नामेंट

Highlightsटी20 प्रारूप में टूर्नामेंट 18-27 अक्टूबर तक मस्कट में आयोजित किया जाएगाइस टूर्नामेंट तिलक वर्मा भारतीय ए टीम की अगुआई करेंगेवहीं अभिषेक शर्मा को 15 सदस्यीय टीम में उपकप्तान होंगे

Emerging Teams Asia Cup 2024: हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा को ओमान में खेले जाने वाले आगामी इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया है। टी20 प्रारूप में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट 18-27 अक्टूबर तक मस्कट में आयोजित किया जाएगा। वर्मा जहां टीम की अगुआई करेंगे, वहीं आक्रामक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को 15 सदस्यीय टीम में डिप्टी बनाया गया है। 

अभिषेक 2023 में इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में शामिल होने वाले केवल दो खिलाड़ियों में से एक हैं, जो एकदिवसीय प्रारूप में खेला गया था। बाएं हाथ के स्पिनर निशांत सिंधु इस टीम से बचे हुए अन्य खिलाड़ी हैं, जिसमें अन्यथा सितारों की भरमार है। कप्तान और उप-कप्तान के अलावा, बल्लेबाजी विभाग में प्रभसिमरन सिंह, आयुष बदोनी और नेहल वढेरा के रूप में विस्फोटक विकल्प भी शामिल हैं - इन सभी ने हाल ही में टी20 फॉर्म में तेजी से प्रगति की है।

रमनदीप सिंह, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के 2024 सीज़न के खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, भी टीम में शामिल हैं। गेंदबाजी विभाग की कमान तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज और बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर के हाथों में होगी, साथ ही कई अन्य कुशल विकल्प भी मौजूद हैं। भारत को ओमान, पाकिस्तान ए और यूएई के साथ ग्रुप बी में रखा गया है। वर्मा की ब्रिगेड 19 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ए से भिड़कर अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

भारत ए टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उपकप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेट कीपर), निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, नेहल वढेरा, आयुष बडोनी, अनुज रावत (विकेट कीपर), साई किशोर, ऋतिक शौकीन, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अंशुल कंबोज, आकिब खान, रसिक सलाम

Open in app