वेस्टइंडीज के स्टार गेंदबाज ड्वेन ब्रावो टी20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। ब्रावो ने गुरुवार को बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की। ब्रावो ने इस मैच में 28 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए टी20 क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे किए।
ब्रावो के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत मेलबर्न रेनेगेड्स ने होबार्ट हरिकेंस को 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन के स्कोर पर रोक दिया। जिसके जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स ने कैमरून वाइट (79) और मार्कस हैरिस (50) की शानदार पारियों की बदौलत जीत का लक्ष्य 9 गेंदें बाकी रहते ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ब्रावो ने 365वें मैच में अपने 400 विकेट पूरे किए। उन्होंने होबार्ट की पारी के 20वें ओवर में 3 विकेट झटकते हुए ये उपलब्धि हासिल की। ब्रावो ने इस ओवर में जोफ्रा आर्चर, कैमरून बॉयसे और मैथ्यू वेड को आउट करके अपने 400 टी20 विकेट पूरे किए। ब्रावो के बाद इस लिस्ट में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने अब तक 248 मैचों में 331 विकेट लिए हैं।
262 मैचों में 307 विकेट लेने वाले सुनील नारायण इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। 292 विकेट लेने वाले शाकिब अल हसन चौथे और 287 विकेट लेने वाले शाहिद अफरीदी पांचवें नंबर पर हैं। संयोग से इसी मैच में मेलबर्न के गेंदबाज ब्रैड हॉग ने 46 साल 318 दिन की उम्र में विकेट लेकर टी20 में सबसे उम्रदराज विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।