Duleep Trophy Preview: 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी, टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव दाहिने हाथ में लगी चोट के कारण बाहर

Duleep Trophy Preview: सूर्यकुमार यादव को पांच से आठ सितंबर तक अनंतपुर में भारत डी के खिलाफ भारत सी के लिये खेलना है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 2, 2024 18:26 IST

Open in App
ठळक मुद्देDuleep Trophy Preview: बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जायेंगे।Duleep Trophy Preview: एकादश के खिलाफ मुंबई के लिये बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट खेला था।Duleep Trophy Preview: भारत ए और भारत बी का मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होगा।

Duleep Trophy Preview: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दाहिने हाथ में लगी चोट के कारण पांच सितंबर से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैच नहीं खेल सकेंगे। सूर्यकुमार ने कोयंबटूर में तमिलनाडु क्रिकेट संघ एकादश के खिलाफ मुंबई के लिये बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट खेला था।

वह चोट के कारण आखिरी दिन नहीं खेल सके। सूर्यकुमार को पांच से आठ सितंबर तक अनंतपुर में भारत डी के खिलाफ भारत सी के लिये खेलना है। वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जायेंगे। भारत ए और भारत बी का मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर होगा।

टॅग्स :Suryakumar YadavDuleep Trophy

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या