डोपिंग में प्रतिबंधित होने के बाद पृथ्वी शॉ का बयान, 'इसने मुझे हिलाकर रख दिया है, जल्द वापसी करूंगा'

Prithvi Shaw: 19 वर्षीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने डोपिंग में फेल होने के बाद आठ महीने का बैन लगने के बाद कहा है कि इसने मुझे हिलाकर रख दिया है, जल्द करूंगा वापसी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 31, 2019 10:05 AM

Open in App
ठळक मुद्देपृथ्वी शॉ को प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के लिए आठ महीने के लिए निलंबित कर दिया गया हैइस युवा ओपनर को प्रतिबंधित पदार्थ 'टरबुटैलाइन' के सेवन का दोषी पाया गया हैशॉ का बैन 15 मार्च से 15 नवंबर तक प्रभावी रहेगा, 15 सितंबर के बाद कर सकते हैं ट्रेनिंग

भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को डोपिंग कोड उल्लंघन के लिए बीसीसीआई ने आठ महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। 19 वर्षीय शॉ ने इस साल फरवरी में सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के दौरान डोप टेस्ट के लिए अपना यूरिन सैंपल दिया था और उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ 'टरबुटैलाइन' के सेवन का दोषी पाया गया है। 

पृथ्वी शॉ का बैन बैड डेट से यानी 15 मार्च से प्रभावी माना गया है जो 15 नवंबर को पूरा होगा। लेकिन वह 15 सितंबर के बाद अपनी ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं।

बीसीसीआई ने कहा कि शॉ ने एंटी डोपिंग नियम के उल्लंघन की बात स्वीकार ली है, लेकिन जोर देकर कहा कि ऐसा अनजाने में किया गया है और उन्होंने सर्दी-जुकाम से निजात पाने के लिए कप सीरप का उपयोग किया था, जिसमें इस पदार्थ की मौजूदगी थी।

शॉ ने मानी गलती, कहा-करूंगा जल्द वापसी

शॉ ने बाद में जारी बयान में कहा कि उन्होंने सजा स्वीकार कर ली है और उम्मीद है कि उनका उदाहरण अन्य एथलीटों को भी दवा लेने के मामले में प्रोटोकाल के उल्लंघन के लिए होत्साहित करेगा। 

शॉ ने ट्विटर पर लिखा है, 'मैं अपनी किस्मत को पूरी ईमानदारी के साथ स्वीकार करता हूं।' 

शॉ ने कहा, 'मैं अब भी पिछले टूर्नामेंट में लगी चोट से उबर रहा हूं, इस खबर ने मुझे पूरी तरह हिलाकर रख दिया है। मुझे इसे अपने सफर में शामिल करना होगा और उम्मीद है कि यह भारत में हमारी खेल बिरादरी में दूसरों को भी प्रेरित करे।'

शॉ ने लिखा है, 'एक एथलीट के तौर पर हमें किसी भी बीमारी के लिए कोई भी दवा लेने के मामले में बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है, भले ही दवा काउंटर पर उपलब्ध हो।'

पृथ्वी शॉ भारत के लिए आखिरी बार पिछले साल पिछले साल अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे और उन्हें अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया है।

शॉ ने लिखा है, 'मैं बीसीसीआई को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करता हूं और साथ ही मेरे साथ खड़े रहने वाले अपने करीबी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। क्रिकेट मेरी जिंदगी और मेरे लिए भारत और मुंबई से खेलने से ज्यादा बड़ा गर्व कुछ नहीं है और मैं जल्द और मजबूती से वापसी करूंगा।'

टॅग्स :पृथ्वी शॉडोप टेस्टबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या