विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को आठ से 17 नवंबर तक होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में तमिलनाडु टीम का कप्तान चुना गया है। हरफनमौला विजय शंकर उपकप्तान होंगे। टीम में आर अश्विन, मुरली विजय और वॉशिंगटन सुंदर भी हैं जो भारत-बांग्लादेश टी20 श्रृंखला के बाद टीम से जुड़ेंगे। तमिलनाडु की टीम हाल ही में विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कर्नाटक से हारी है।
टीम : दिनेश कार्तिक (कप्तान), विजय शंकर, मुरली विजय, एन जगदीशन, सी हरि निशांत, बाबा अपराजित, एम शाहरुख खान, आर अश्विन, एम अश्विन, आर साइ किशोर, टीम नटराजन, जी पेरियास्वामी, के विग्नेश, एम मोहम्मद , जे कौशिक।
प्रदर्शन पर एक नजर: दिनेश कार्तिक 26 टेस्ट की 42 पारियों में 1 बार नाबाद रहते 1025 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक जड़े हैं। बात अगर 94 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 21 बार नाबाद रहते हुए दिनेश 1752 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कार्तिक 9 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में दिनेश कार्तिक 32 मुकाबलों में 399 रन बना चुके हैं।
कार्तिक 163 प्रथम श्रेणी मैचों में 27 शतक और 42 अर्धशथक की मदद से 9376, जबकि 235 लिस्ट-ए मैचों में 11 सेंचुरी और 37 फिफ्टी लगाकर 6848 रन बना चुके हैं। आईपीएल के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 182 मैचों में 18 अर्धशतकों की मदद से 3654 रन बनाए हैं।