IND vs SL: ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के चलते चार महीने तक बाहर रहे जसप्रीत बुमराह, बताया कैसा था अनुभव

बुमराह श्रीलंका के खिलाफ रविवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

By भाषा | Updated: January 4, 2020 19:06 IST2020-01-04T19:06:51+5:302020-01-04T19:06:51+5:30

Didn't treat the break as injury layoff: Jasprit Bumrah raring to don blue again for Team India | IND vs SL: ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के चलते चार महीने तक बाहर रहे जसप्रीत बुमराह, बताया कैसा था अनुभव

IND vs SL: ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के चलते चार महीने तक बाहर रहे जसप्रीत बुमराह, बताया कैसा था अनुभव

जसप्रीत बुमराह ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण चार महीने तक बाहर रहे लेकिन यह समय उनके लिये मुश्किल भरा नहीं रहा क्योंकि उन्हें किसी तरह का दर्द नहीं था और इस तेज गेंदबाज ने इस समय का सदुपयोग अपनी शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिये किया।

बुमराह श्रीलंका के खिलाफ रविवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने टीम के साथ अपने पहले अभ्यास सत्र के बाद बीसीसीआई.टीवी से कहा, ‘‘यह मेरे लिये मुश्किल नहीं था क्योंकि मुझे कभी दर्द नहीं हुआ। एक भी दिन नहीं। मैंने इस समय का सदुपयोग अपनी क्षमता बढ़ाने के लिये किया।’’ वह हमेशा टीम की प्रगति पर ध्यान रखते थे ताकि जब वे वापसी करें तो खुद को वांछित न पायें।

बुमराह ने कहा, ‘‘मैं हमेशा इस पर नजर रखता था कि क्या कुछ हो रहा है ताकि वापसी करने पर मुझे परेशानी नहीं हो। ’’ इस 26 वर्षीय गेंदबाज ने कहा कि लगातार तीनों प्रारूपों में खेलने से उनकी फिटनेस पर प्रभाव पड़ा जिसके लिये विश्राम जरूरी था।

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप लगातार खेलते हो तो आपकी शारीरिक क्षमता कमजोर पड़ जाती है। आपकी फिटनेस का स्तर भी कम हो जाता है। इसलिए मैं इस पर ध्यान दे रहा था कि किस तरह से फिर से मजबूत बना जाएगा, जिन चीजों में मैं सुधार करना चाहता हूं उनमें कैसे सुधार किया जाए।’’

बुमराह ने कहा, ‘‘इसलिए कुछ समय के लिये विश्राम लो और तरोताजा होकर वापसी करो। फिर से (विकेटों के) भूखे बनो। इसलिए ये सब बातें मेरे दिमाग में थी। मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा हूं। मैं एक बार में एक मैच पर ध्यान देना चाहता हूं।’’

बुमराह का मानना है कि लगातार खेलते रहने से ‘भूख’ बनाये रखना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, ‘‘शुरू में क्या हुआ, मैंने बहुत अधिक क्रिकेट खेली और ऐसे में यह भूख बनाये रखना बहुत मुश्किल था। मैं नियमित तौर पर खेल रहा था। इसके बाद मैंने विश्राम लिया और इसके बाद मुझे महसूस होने लगा कि अब तुम जल्द से जल्द खेलना चाहते हो। आप हमेशा बेताब रहते हो लेकिन आप जल्दबाजी नहीं चाहते।’’

Open in app